मछली शहर
ग्राम सभा ताजुद्दीनपुर(पुराफगुई) में गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 15 बीघा गेहूं जल के राख हो गया था।
ग्रामीणों ने आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए मगर तब तक काफी किसानों के खेतों की फसल जल गई।
जिसमें ये सभी किसान केदारनाथ यादव ,राम सवारे यादव, राम आधार यादव ,राजकुमार ,मेवा लाल शालिकराम ,गंगाराम ,रामचंद्र, महेंद्र यादव, लाल जी ,त्रिलोकी नाथ ,ओमप्रकाश, कर्मराज, तीर्थराज, राम मूरत आदि का नुकसान हुआ।
मौके पर उपजिलाधिकारी और लेखपाल को इस आग की वजह से हुए नुकसान की संपूर्ण रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया कि किसानों के नुकसान की भरपाई कराई जाए।
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी