सहारनपुर के देवबन्द से बड़ी खबर
तीन चार कारो मे सवार दर्जनों युवकों ने रोहना टोल प्लाजा पर बिना टोल दिए गाड़ी निकालने को लेकर टोल प्लाजा सुरक्षाकर्मियों के साथ मारपीट की।
दोपहर दो बजे की है ज़ब तीन चार कारो मे सवार दर्जनों युवक रोहना टोल प्लाजा पर पहुंचते है ओर बेरियल हटा कर खुद ही गाड़ी निकालने का प्रयास करते है तो वहा मौजूद टोल प्लाजा सुरक्षा कर्मी ओर कर्मचारी उन्हें टोल देकर ही गाड़ी निकालने की बात करते है तो वे सभी लोग मारपीट कर गाड़ी निकाल लेते है। इस मारपीट मे दोनों कर्मचारियों को गंभीर चोटे आई है। वही पूरी घटना वहा लगे सीसी टीवी केमरो मे कैद हो गई।
केमरो मे कैद ही पूरी घटना के बाद गाड़ी के नंबरो के आधार पर हरियाणा के चार युवकों के विरुद्ध देवबन्द थाने मे टोल अधिकारियो ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज होने पर पुलिस मामले की जांच कर मारपीट करने वाले युवकों की गिरफ्तारी के प्रयास मे लग गई है।
रिपोर्टर रमेंश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़