
नरेश सोनी
इंडियन टीवी न्यूज
ब्यूरो हजारीबाग
सदर विधायक ने श्रीराम उत्सव के प्रचार हेतु एलईडी वाहन को दिखाई भगवा झंडा
श्रीराम उत्सव हमारी आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। प्रदीप प्रसाद
हजारीबाग: 3 अप्रैल को गांधी मैदान, मटवारी में श्रीराम उत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर, भजन गायक राहुल सिंह और पायल बनारसी अपनी संगीतमयी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भाव-विभोर करेंगे। कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार हेतु सोमवार देर शाम हजारीबाग सदर विधायक ने एलईडी प्रचार वाहन को भगवा झंडा दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर BJP के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
श्रीराम उत्सव कार्यक्रम स्थल गांधी मैदान को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। विधायक द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक तैयारियाँ की गई हैं, जिसमें भजन संध्या के लिए भव्य मंच, साउंड सिस्टम, बैठने की उत्तम व्यवस्था एवं सुरक्षा के विशेष इंतजाम हैं।
4 अप्रैल को निकलेगी भव्य शोभा यात्रा
श्रीराम उत्सव के अगले 4 अप्रैल को बुढ़वा महादेव प्रांगण से विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस शोभायात्रा में बनारस और उज्जैन से आए कलाकार अपनी पारंपरिक प्रस्तुतियाँ देंगे। शोभायात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए धर्म और संस्कृति का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगी। इसमें सजे-धजे झाँकियों के साथ गायक, वादक एवं नृत्यकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने किया स्थल निरीक्षण
एलईडी वाहन रवाना करने के बाद हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण भी किया। उन्होंने मौके पर मौजूद कर्मचारी एवं सदस्यों को निर्देश दिया की सभी तैयारियाँ सुचारू रूप से पूरी की जाएँ। उन्होंने विशेष रूप से सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पेयजल एवं स्वच्छता व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस भव्य आयोजन में शहर एवं आसपास के क्षेत्रों के लाखों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। सभी से कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गई है, ताकि यह आयोजन सफल और यादगार बन सके।