G-2P164PXPE3

ईद उल फितर की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ

चित्तौड़ गढ़
संवाददाता। सुरेश शर्मा

ईद उल फितर की नमाज अदा कर मांगी अमन चैन की दुआ गंगरार जामा मस्जिद से आम मुस्लिम इकट्ठा होकर सदर बाजार बस स्टैंड होते हुए ईदगाह पर पहुंचे जहां पर गंगरार के शहर काजी कारी असरार साहब द्वारा ईद की नमाज अदा कराई गई बाद नमाज के हिंदुस्तान में अमन और चैन आपस में भाईचारा बना रहे इसके लिए दुआ की गई सभी भाइयों ने एक दूसरे से मुसाफा कर ईद की मुबारकबाद दी इस दौरान गंगरार अंजुमन कमेटी के सदर पूर्व सरपंच कयूम मंसूरी ने प्रशासन एवं मीडिया कर्मियों को ईद की मुबारकबाद दी अंजुमन कमेटी के सदर कयूम मंसूरी ने सालाना खर्च का हिसाब पेश किया गया अंजुमन कमेटी गांव गंगरार द्वारा बाद नमाज के गंगरार उपखंड अधिकारी पंकज सिंह बडगूजर तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह राजावत डिप्टी साहब प्रभु लाल कुमावत थाना अधिकारी दुर्गा कुमार दाधीच पटवारी बृजेंद्र सिंह एवं गंगरार बार एसोसिएशन के समस्त पत्रकार साथी रमेश नाथ योगी, भगवान बिलवाल मनीष पोरवाल, ठाकुर कुमार सालवी,चंद्रप्रकाश धोबी, का दस्तारबंदी कर इस्तकबाल किया गया एवं उनको ईद की मुबारकबाद आशिकाने रसूल कमेटी गांव गंगरार के सदस्यों द्वारा ईदगाह पर खीर का प्रोग्राम रखा गया सभी नमाजियो के साथ आने वाले मेहमानों को खीर खिलाकर ईद मुबारक की मुबारक बाद पेश की इस दौरान अंजुमन कमेटी गांव के मेंबर एवं आशिक आने रसूल कमेटी के मेंबर मौजूद रहे

Leave a Comment