सिक्योरिटी गार्ड के 12 साल के बच्चे ने फांसी का फंदा लगाकर किया सुसाइड।
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यूरो,
मुरादाबाद।शहर में सिक्योरिटी गार्ड के 12 साल के बच्चे की लाश फंदे पर लटकी मिली बच्चा छठी क्लास का छात्र था देर शाम जब माता-पिता कम से घर लौटे तो उन्हें बच्चे की लाश फंदे पर लटकी मिली बच्चे को फंदे पर झूलता देख मां की चीख निकल गई तुरंत रस्सी काट कर बच्चे को नीचे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी घटना मुरादाबाद के सिविल लाइंस में रेलवे हरथला कॉलोनी की है सिक्योरिटी गार्ड पुनीत का परिवार रेलवे कॉलोनी में मंदिर के पास किराए के मकान में रहता है उसके दो बेटे हैं बड़ा बेटा आदित्य उर्फ शानू 12 साल बाल विद्या मंदिर में छठी का छात्र हैं पुनीत की पत्नी घरों में काम करती है 12 साल के बच्चे आदित्य( शानू)के सुसाइड की घटना रविवार देर शाम की है पुनीत और उसकी पत्नी संडे में काम पर गई थी देर शाम जब घर लौटे तो छोटे बेटे ने घर का दरवाजा खोला मां अंदर दाखिल हुई जो देखा शानू का शव फंदे पर लटका हुआ था बेटे को पंखे पर लटका देख उसकी चीख निकल गई चीख सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए,लोगों ने तुरंत रस्सी काटकर बच्चे को नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है मां का कहना है कि वह शाम को काम पर गई थी तो शानू घर के बाहर बने पार्क में खेल रहा था जब वह काम पर गई थी तो बेटे को आवाज देकर घर पर रहने के लिए कह गई थी शानू ने शाम को चाय भी बनाई थी इतने छोटे बच्चे के आत्महत्या करने की बात लोगों के गले नहीं उतर रही है।
इंडियन टीवी न्यूज़ के लिए मुरादाबाद से ब्यूरो चीफ अनूप सारस्वत की रिपोर्ट।