
विद्या शंकर ठाकुर ब्यूरो चीफ इंडियन टीवी न्यूज़ सुपौल बिहार।
बिहार के सुपौल जिले में दिनांक 15/12/2024 को दोपहर के तकरीबन 2:45 बजे सुपौल सहरसा मार्ग कर्णपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 50 D 9352 पर रमेश कुमार उम्र 23 वर्ष वार्ड नंबर 7 थाना व जिला सुपौल दूसरा व्यक्ति ओमप्रकाश उम्र तकरीबन 19 वर्ष सकिन मल्हनी भरना टोला थाना व जिला सुपौल के निवासी हैं वाहन तलाशी के दौरान रमेश कुमार के पास से एक पिस्टल मैगजीन में लगा दो जिंदा गैली बरामद एक एंड्राइड मोबाइल बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल चालक ओम प्रकाश कुमार के बाय पैकेट उसमें एक काला रंग का हीरो कंपनी का कीपैड मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया सुपौल पुलिस द्वारा इस सघन चेकिंग उपरांत सभी गिरफ्तार व्यक्तियों को सदर थाना सुपौल लाया गया एवं आगे की कार्रवाई में सुपौल पुलिस जुट गई छापामारी दल में सुपौल पुलिस पदाधिकारी अनिरुद्ध कुमार थाना अध्यक्ष, ज्योति कुमारी (अपर थाना अध्यक्ष) रंजन कुमार, कृष्ण भूषण, प्रदीप यादव, मनजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार आर्य बेचैन साह, आदि शामिल रहे आपको बता दे अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने जा रहे थे लेकिन सुपौल पुलिस के सदर थाना अध्यक्ष ने अपराधियों के मंसूबाह पर पानी फेर दिया इस घटना को लेकर कहीं ना कहीं अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है