खबर सहारनपुर के बिहारीगढ़ से
गन्ने के खेत में मृत मिला बिल्ली प्रजाति के जंगली जानवर का सड़ा गला शव,
वन विभाग की टीम शव को पोस्टमार्टम के लिए साथ ले गई…
शिवालिक वन प्रभाग की मोहण्ड रेंज क्षेत्र के कषि इलाके में गांव टांडा मिश्री (इस्माईलपुर) के समीप गन्ने के खेत में सड़ा गला हुआ बिल्ली जैसा मृत जानवर देखकर ग्रामीण डर गए, जिसकी सूचना सुबह करीब 8 बजे वन विभाग के मोहण्ड रेंज कार्यालय को दी गई। तुरंत वहां से वन सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया लेकिन वह भी मरे हुए जानवर की पहचान करने में विफल रहे।
बताया जा रहा है के गांव में जंगली जानवर को गुलदार के बच्चे समझकर लोग दहशत में थे, मृत जानवर की सही ढंग से पहचान नहीं होने के बाद वन विभाग के एसडीओ राकेश चंद्र यादव एवं वनक्षेत्राधिकारी मोहण्ड लव सिंह मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए मोहण्ड लेकर चले गए। एसडीओ राकेश चंद्र यादव ने बताया कि मृत जानवर की काफी पुरानी डेड बॉडी है, पशु चिकित्सा अधिकारियों की टीम (पैनल) पोस्टमार्टम करेगी, उसके बाद ही इसके
संबंध में सही जानकारी दी जा सकती है
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़