
हाथ कागज उद्यमियों का सम्मेलन तथा कागज प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित:
कालपी(जालौन)। प्रदेश सरकार के लघु उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा कि हांथ कागज उद्योग तथा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के विकास के लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है। औधोगिक स्थापना के लिए भूमि उपलब्ध कराने पर सरकार इंडस्ट्रियल एरिया का दर्जा देगी। तथा ऋण तथा अनुदान दिलाकर उधमियों को प्रोत्साहित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समिति कालपी के तत्वावधान में बुंदेलखंड गार्डन कालपी यमुना पुल के समीप आयोजित हाथ कागज उद्योग के उद्यमियों के सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कहा कि शासन के द्वारा लघु उद्यमियों के हितों की योजनाओं को चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नोएडा अलीगढ़ कानपुर देहात तमाम जनपदों में औद्योगिक क्षेत्रों को विकसित करने के लिए शासन के द्वारा योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने भरोसा दिया के एक जिला एक उत्पाद योजना में शामिल जिला जालौन के हाथ कागज उद्योग को मैं पूरी तरीके से बुलन्दियो पर पहुंचाने का निरंतर प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि शासन के द्वारा उद्यमियों के हितों लिए ऋण तथा अनुदान की व्यवस्था चल रही है। उद्योगों के विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि हाथ कागज उद्योगों की जो भी समस्या होगी उसका तत्परता से समाधान किया जाएगा। संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने विभागीय मंत्री राकेश सचान को विधुत , जीएसटी, सरकारी संस्थानों में हाथ कागज की आपूर्ति व्यवस्था समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर के तीन सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंप कर निदान करने की मांग उठाई है।
इस क्रम में उद्योग मंत्री ने कार्यक्रम स्थल में आयोजित हस्तशिल्प प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुवे प्रोडक्टो की जमकर सराहना की। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अरविंद यादव प्रमुख रूप से शामिल हुए जब कि कार्यक्रम का संचालन रविंद्र नाथ गुप्ता के द्वारा किया गया।
(अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो प्रमुख
जनपद जालौन
उरई उ.प्र.)