Follow Us

मेडिकल कॉलेज में सृजन 2024 के तीसरे दिन खेल में क्रिकेट मैच,बैडमिंटन,कैरम लौंग जम्प की प्रतियोगिता की गई

मेडिकल कॉलेज में सृजन 2024 के तीसरे दिन खेल में क्रिकेट मैच,बैडमिंटन,कैरम लौंग जम्प की प्रतियोगिता की गई

उरई,जालौन। मेडिकल कॉलेज उरई में चल रहे सृजन 2024 के तीसरे दिन खेले गए क्रिकेट मैच। जो कि 20 बैच की ए टीम  बी 23 बैच की B टीम  के बीच खेला गया। जिसमें 20 बैच ने 140 रनों का विशाल लक्ष्य दिया,जिसके जवाब में 23 बैच मात्र 97 पर सिमट गया और 20 बैच 43 रनों से विजयी रहा,जिसमें 20 बैच के अमन कुमार ने 39 रनों की पारी खेली और हर्ष गौतम ने 5 विकेटस चटकाये । इसके बाद इंटर बैच लौंग जंप प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रशांत शहरिया (20 बैच)  और ऋतु कटारिया (22 बैच) विजेता रहे। साथ ही साथ अन्य प्रतियोगिताएं जैसे बैडमिंटन डबल्स प्रतियोगिता में 21 बैच के इंजमाम और दानिश विजेता रहे और कैरम प्रतियोगिता में 22 बैच के दीपक आनंद विजेता रहे। मीडिया प्रभारी अरुण अहिरवार नें जानकारी दी। इस दौरान खेल कार्यक्रम  में डॉ० चरक सागवान, डॉ० शैलेन्द्र प्रताप, डॉ० सुनीत सचान एवं डॉ० छवि जयसवाल मौजूद रहे हैं।

अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो चीफ
जिला -जालौन
उरई (उ.प्र.)

Leave a Comment