राजगढ़ ब्यूरो चीफ संतोष गोस्वामी
मलावर थाना क्षेत्र के भाटपुरा में रास्ते के विवाद को लेकर दलित परिवार से दबंगों ने की मारपीट
ब्यावरा के मलावर थाना क्षेत्र के भाटपुरा ग्राम में रहने वाले दलित परिवार पर 20 दिसंबर को दबँगो ने किया हमला खेत में से रास्ता लेने के लिये पास के ही गांव भाटनी के रहने वाले देवसिंह, चैनसिंह, लक्ष्मण, अमर सिंह, गिरिराज सिंह,गोविंद सिंह, केदार, श्रवण ने ऐक राय होकर हमला कर दिया ओर मारपीट की जिससे फरियादिया पिंकी नायक पेट में लगे टांके खिंच गये ओर फरियादि सोनू के साथ मारपीट की ओर कहा कि तेरे खेत से ही रास्ता चाहिये ओर हम रास्ता लेकर रहेंगे दलित परिवार की व्यथा सुनने वाला कोई नही अब तक मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नही कि गई है जिससे फरियादि अब भी दहशत में ज़ी रहे है फरियादियों, पिंकी नायक , समंत्रा बाई, भवानी शंकर, सुनील,नीरज आदि ने नरसिंहगढ एसडीओपी उपेंद्र सिंह भाटी को आवेदन देकर उचित कार्यवाही के लिये गुहार लगाई है