रिश्वत देने से इनकार करने पर वाहन चालक की सिविक वॉलंटियर्स ने की बेधड़क पिटाई

कौशिक नाग-कोलकाता रिश्वत देने से इनकार करने पर वाहन चालक की सिविक वॉलंटियर्स ने की बेधड़क पिटाई मालदा जिले के हरिश्चंद्रपुर थाने से संबंद्ध तीन सिविक वॉलंटियर्स ने कथित रूप से रिश्वत देने से इनकार करने पर एक मिनी ट्रक के चालक की बेधड़क पिटाई कर दी. मामले में सभी सिविक वॉलंटियर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. घटना गुरुवार दोपहर रशीदाबाद ग्राम पंचायत के अंतर्गत वेलाबारी चौकी पर हुई. घटना का पता तब चला, जब एक दिन बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो व्यापक रूप से प्रसारित हुआ, जिसमें हरिश्चंद्रपुर थाने के सिविक वॉलंटियर्स द्वारा कथित तौर पर चालक की पिटाई की जा रही थी. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है. मिनी ट्रक का चालक मवेशियों को उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला बाजार से हरिश्चंद्रपुर ले जा रहा था और उसे मालदा जिले की चौकी पर रोक दिया गया. सिविक वॉलंटियर शाहजमाल, असमाउल हक और असद अली ने कथित तौर पर चालक से एक हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने आरोप लगाया कि जब उसने 500 रुपये से ज्यादा देने से इनकार किया, तो उसे गाड़ी से बाहर खींच लिया गया व आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी.
विभागीय जांच शुरू : चांचल के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सोमनाथ साह ने कहा : हमने आरोपियों को पुलिस लाइन में बंद किया है. उनके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है. घायल चालक रूहुल अली का हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया.
जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी.

Leave a Comment