सहारनपुर से न्यायालय समाचार
दहेज हत्याकांड में पति को हुई 10 साल कारावास की सजा
थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल एवम पेरोकार अंकित कुमार की रही जबरदस्त पेरवी
एसएसपी रोहित सिंह सजवान एवम एसपी सिटी व्योम बिंदल के दिशा निर्देश पर अपराधियों को माननीय न्यायालयो से हो रही है लगातार सजा
दहेज हत्याकांड में पेपर मिल रोड,टेगोर गार्डन निवासी सचिन को हुई 10 साल कारावास की सजा तथा लगा जुर्माना
सास उषा एवम ससुर राकेश शर्मा को माननीय न्यायालय द्वारा किया गया दोषमुक्त
अभियुक्त को सजा दिलाने में एडीजीसी मैनपाल सिह एवम विवेचक/क्षेत्राधिकारी हरिश सिंह भदौरिया का भी रहा जबरदस्त योगदान
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवान एवम पुलिस अधीक्षक नगर व्योम बिंदल के दिशा निर्देशों के चलते अब माननीय न्यायालयो मे भी हो रही है,अपराधियों को लगातार सजा,पेरोकारो की चल रही है जबरदस्त पेरवी।सन 2019 मे थाना सदर बाजार क्षेत्र के स्टार पेपर मिल रोड स्थित टेगौर गार्डन निवासी पति,सास एवम ससुर द्वारा एक विवाहिता को दहेज की बलि चढ़ा दिया गया था।जिस मामले में माननीय न्यायालय से अभियुक्त सचिन शर्मा को 10 साल कारावास की सजा सुनाई गई तथा लगा 8000 रूपए का जुर्माना।आपको बता दें,कि कस्बा एवम थाना कांधला जनपद शामली निवासी श्रीधर शर्मा ने दिनांक 12-3-2019 को थाना सदर बाजार में आईपीसी की धारा 498-ए/304-बी/323/504/506 एवम 3/4 दहेज अधिनियम के तहत एक मुकदमा पंजीकृत कराते हुए टेगौर गार्डन निवासी पति सचिन शर्मा पुत्र राकेश शर्मा,सास उषा शर्मा पत्नी राकेश शर्मा एवम ससुर राकेश शर्मा पुत्र स्व,जयभगवान शर्मा पर उसकी पुत्री को दहेज की मांग को लेकर मोंत की नींद सुलाने का आरोप था।जिस मामले में थाना सदर बाजार पुलिस द्वारा तीनों दहेज लोभियों की गिरफ्तारी करते हुए जेल भेज दिया गया था।लगभग 6 साल लगातार चले इस मामले में माननीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एफटीसी-2 द्वारा अभियुक्त सचिन को कल देर शाम 10 वर्ष कारावास की सजा सुनाई गई,तथा लगाया 8000 रूपए का अर्थदंड।जिस मामले में सास एवम ससुर को माननीय न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया।अभियुक्त को सजा दिलाने में जहां थाना सदर बाजार प्रभारी सुबे सिंह के कुशल निर्देशन में कांस्टेबल एवम पेरोकार अंकित कुमार की जबरदस्त पेरवी रही,तो वही एडीजीसी मैनपाल सिंह,विवेचक एवम क्षेत्राधिकारी हरिश सिंह भदौरिया का भी रहा महत्वपूर्ण योगदान।जबकि इस मामले में माॅनेरटिंग सैल की पेरवी भी जबरदस्त तरीके से चली।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़