
चार दिन से लापता बालक की कुंए में मिली लाश:
उरई(जालौन)
20 अक्टूबर शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चौरसी से चार दिन पहले लापता हुए 9 साल के बालक का शव रविवार को कोतवाली क्षेत्र के ही इकलाशपुरा मौजा स्थित एक कुंए से बरामद हुआ है। मामले की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और फील्ड यूनिट टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की मौत हत्या है या हादसा यह अभी साफ नहीं हो पाया है। सीओ सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी। उसी आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जानकारी के मुताबिक
फैक्ट्री एरिया चौकी क्षेत्र के ग्राम चौरसी में नीतू पत्नी ओमकार का मायका है। उसकी ससुराल अस्टू थाना अजीतमल जिला औरैया में हैं। वह मायके में ही किराए के कमरे में रहकर मजदूरी करती थी। 16 अक्टूबर की दोपहर को वह अपने 9 वर्षीय पुत्र विशाल को घर पर छोड़कर आधार कार्ड बनवाने के लिए निकली थी। बाद में वह वापस घर पहुंची तो विशाल कहीं गायब हो गया था। मां नीतू ने उसकी काफी देर खोजबीन की लेकिन वह नहीं मिला। गांव में सभी जगह खोजने पर भी वह नहीं मिला तो अगले दिन सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने नाबालिग के गायब होने पर तुरंत गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार की दोपहर 2 बजे के करीब ग्राम इकलासपुरा मौजा में संजय यादव के खेत में धान की कटाई की जा रही थी। उसी के खेत पर एक बहुत पुराना कुआं है। कुएं के पास जैसे ही मजदूर पहुंचे तो उन्हें बदबू आई तो उन्होंने कुएं में झांककर देखा। मजदूरों ने पाया कि कुंए में शव पड़ा है। इसके बाद खेत मालिक संजय यादव ने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 व कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों की मदद से कुएं से बालक का शव बाहर निकलवाया। इसके बाद लापता बच्चे विशाल की मां को शिनाख्त के लिए बुलाया। उसने तुरंत बेटे के शव को पहचान लिया और गश खाकर गिर पड़ी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी आवश्यक जांच की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
(अनिल कुमार ओझा
ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन)