
मवाना मेरठ संवादाता प्रिंस रस्तोगी
सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा तहसील और जिला आरो प्लांट नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किया गया नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए गए।
सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव आरके विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में बताया सामाजिक युवा संघ युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा युवाओं को शिक्षा के लिए नगर पालिका परिषद मवाना से ई लाइब्रेरी चालू करने के लिए प्रयासरत है और भविष्य में भी जनहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहेगा सामाजिक युवा संघ एवं चैरिटेबल ट्रस्ट 128वीं जयंती मनाई गई। जितेंद्र पोसवाल ,अभय प्रधान, राजपाल मुखिया ,अमित नगर, सतीश भारद्वाज, रजनीश रोहल, अंकुर सनी उर्फ राजा भैया, प्रिंस सैनी सत्यम शुक्ला तरुण शर्मा विजय फौजी राजन शर्मा एडवोकेट आरके विश्वकर्मा, प्रिंस रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।