कौशिक नाग-कोलकाता डीए के खिलाफ फिर मुखर हो सकते हैं राज्यकर्मी केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों का डीए तीन फीसदी बढ़ा दिया. इसके साथ ही केंद्र और राज्य कर्मियों के डीए के बीच का फासला 39 फीसदी हो गया है. बताया जा रहा है कि सोमवार से राज्य सरकार के कर्मचारी डीए को लेकर मुखर हो सकते हैं. संयुक्त संग्रामी मंच एवं को-अर्डिनेशन कमेटी ने डीए को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है. को-ऑर्डिनेशन कमेटी के नेता विश्वजीत घोष चौधरी ने कहा कि डीए को लेकर सरकारी कर्मियों में नाराजगी है. 22 एवं 23 अक्तूबर को टिफिन के समय राज्य के सभी कार्यालयों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. संयुक्त संग्रामी मंच के नेता भास्कर घोष ने कहा कि छुट्टी देकर सरकारी कर्मियों को लुभाया नहीं जा सकता है. केंद्र के मुताबिक ही राज्य सरकार कर्मचारियों को डीए देना होगा. उन्होंने कहा कि 29 अक्तूबर को राज्यभर में दो घंटे का काम बंद किया जायेगा.