विकासखंड चिचोली के ग्राम पाटाखेडा मे लगा स्व सहायता समूह की महिलाओ हेतु स्वास्थ्य जांच हेतु स्वास्थ्य जांच शिविर।
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
चिचोली मध्यप्रदेश राज्य डे ग्रामिण आजिविका मिशन के द्वारा ब्लाक के पाटाखेडा मे स्व सहायता समूहों की स्वास्थ्य जांच हेतु मेदांता फाउंडेशन इन्दौर के द्वारा नई चेतना अभियान 0.4 मे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया जहा पर बहार से आये विभिन्न बिमारियों के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा 315 महिलाएं का निःशुल्क स्वास्थ जांच कर दवाईयां वितरीत की गयी जिसमे जिला प्रबंधक दिनेश वेलवंसी, ब्लॉक प्रबंधक सुरेन्द्र चौहान, हरिश तुकदेव, महेश कसारे, रामचरण परते, एवं समूह मे जुडी सभी सीआरपीयो का विशेष सहयोग रह बताया कि चिचोली ब्लाक में 930 स्व समूहों संचालित है जिनके मिशन द्वारा समय-समय पर शासन द्वारा स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है जिनके लिए सेक्टर स्तर पर शिविर आयोजित किए जाते हैं आज पाटाखेडा में दो सौ से अधिक महिलाएं ने लाभ लिया है