प्रेस नोट
दिनांक-13/12/25
थाना चिचोली जिला बैतूल
अकरम खान पटेल की रिपोर्ट।
जनपद पंचायत भीमपुर एवं जनपद पंचायत चिचोली मे हुये 13 करोड के गबन के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
दिनांक 19/03/2025 को फरियादी इंदिरा मेहतो जिला सम्वयक अधिकारी जिला बैतूल के द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जनपद पंचायत कार्यालय भीमपुर एवं जनपद पंचायत चिचोली मे स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कुल 13 करोड 21 लाख 71 हजार 220 रुपये की राशि का गबन के संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया आवेदन पर प्रथम दृष्टया अपराध धारा 420,409, 120 बी भादवि 13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का पाया जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना मे प्रकरण के तीन आरोपियो क्रमशः 1. कौशलचंद उर्फ सोनू पिता अर्जुन शिवनकर निवासी सीताडोंगरी 2. बीरवल पिता रामजी रावत निवासी गोंडूंडई, 3 सपना पिता शिवचरण इवने निवासी हरदू को माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
प्रकरण के गिरफ्तार शुदा आरोपी युमेन्द्र उर्फ दीपक रहंगडाले पिता स्व. काशीराम रहंगडाले निवासी इंदौर को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है आरोपी दीपक की पुलिस रिमांड ले कर विस्तृत पूछताछ में अपनी स्वयं के फर्म शॉपिंग भंडार से आरोपी पंकज यादव के अकाउंट में डालना बताया गया
इस सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी चिचोली के नेतृत्व में टीम को इंदौर रवाना किया गया ,पुलिस टीम द्वारा इंदौर से पंकज यादव पिता स्व रामकिशोर यादव उम्र 35 साल निवासी इंदौर को एस. आई.टी. टीम के द्वारा इंदौर से गिरफ्तार किया गया है
आरोपी पंकज यादव ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि राजेंद्र परिहार एवं युमेन्द्र उर्फ दीपक रंहगडाले के साथ मिलकर गबन की राशि का करीब 3 करोड रूपेय का ट्रान्जेक्श आरोपी के बैंक खातों मे किया गया
उक्त आरोपी को आज दिनांक 13/12/2025 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जावेगा। प्रकरण के अन्य आरोपियो की तलास की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में योगदान:-
एस.डी.ओ.पी. शाहपुर , थाना प्रभारी चिचोली,एस आई दिलीप यादव व अन्य पुलिस बल की अहम भूमिका रही है।