
Indian tv news /ब्यूरो चीफ. करन भास्कर चन्दौली उत्तर प्रदेश
चन्दौली /वाराणसी होली के दिन कपड़ा फाड़ने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने एक युवक को इस कदर पीटा की वह अधमरा हो गया. मनबढ़ों की कारतूस से एक परिवार से होली की खुशी छीन ली. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालत देखकर ढांढस बंधाने वालों की आँखें नम हो जा रही. वहीं, भेलूपुर पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.जानकारी के अनुसार मड़ाव (रोहनिया) निवासी प्रियांशु सिंह अपने मित्र छोटू के साथ अस्सी घाट रेस्टोरेन्ट का सामान लेने जा रहा था. तभी कुछ होली खेलने वाले अज्ञात 8-10 लड़को ने उसके कपड़े फाड़ दिये. इसका प्रियांशु ने विरोध किया तो मारपीट पर आमादा हो गए. प्रियांशु ने अपने सहयोग के लिए अपने दूसरे साथी संदीप मिश्रा को बुलाया. संदीप के पहुंचते ही इकट्ठा हुए मनबढ़ों ने उसे भी ईट और पत्थर लेकर मारना शुरु कर दिया. वहां से सभी भागे तो मनबढ़ों ने दौड़ाकर पीएमसी हॉस्पिटल के पास घेर लिया और संदीप मिश्रा को धक्का देकर है जमीन पर गिरा दिया. उसके बाद ईट-पत्थर से उस के सर पर मारा. जिस से उस सर फट गया. आनन-फानन में संदीप को मकबूल आलम रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. युवक वेंटीलेटर पर है. वह जीवन और मौत से जूझ रहा है. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से सभी मनबढ़ों की शिनाख्त की जा रही