दार्जिलिंग घूमने गयी दमदम की युवती की बिगड़ी तबीयत

कौशिक नाग-कोलकाता दार्जिलिंग घूमने गयी दमदम की युवती की बिगड़ी तबीयत, हुई मौत दार्जिलिंग घूमने गयी उत्तर 24 परगना के दमदम की रहनेवाली एक युवती की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गयी. मृतका का नाम अंकिता घोष (28) बताया गया है. इस घटना को लेकर पर्यटन विभाग की उपनिदेशक ज्योति घोष ने दुख व्यक्त किया. जानकारी के मुताबिक, अंकिता अपने दोस्तों के साथ दार्जिलिंग की यात्रा पर गयी थी. वह संदकफू के बाद तुमलिंग में मंगलवार की रात अचानक बीमार हो गयी. दोस्त उसे अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जाता है कि तुमलिंग में वह अपने दोस्तों के साथ ठहरी थी. रात में भोजन करने के बाद सोने गयी थी. अचानक बीमार हो गयी. उसे पहले सुखियापोखरी ब्लॉक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. उसकी हालत बिगड़ने पर उसे दार्जिलिंग जिला अस्पताल में स्थानांतरित किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि मौत के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है. मालूम हो कि हाल ही में दार्जिलिंग से संदकफू घूमने के दौरान भवानीपुर के निवासी आशीष भट्टाचार्य (65) नामक एक पर्यटक की मौत हुई थी.

Leave a Comment