सहारनपुर: पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशानुसार एवं एसपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में आज बेहट रोड पर यातायात पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी यातायात अमित तोमर ने किया। चेकिंग के दौरान नाबालिगों द्वारा वाहन चलाए जाने के मामलों में तीन नाबालिग चालकों के चालान किए गए और उनके वाहन थाना देहात कोतवाली में सीज कर दिए गए। अभियान के दौरान गलत नंबर प्लेट वाले 10 वाहनों के चालान किए गए, वहीं बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 50 लोगों का चालान किया गया। इसके अतिरिक्त, प्रदूषण प्रमाण पत्र न होने पर भी कई वाहनों के चालान किए गए।
इस चेकिंग अभियान में प्रभारी यातायात अमित तोमर के साथ उपनिरीक्षक यातायात लोकेश कुमार, छत्रपाल सिंह, ईश्वर सिंह, मुख्य आरक्षी विनीत कुमार, अजय राणा, प्रमोद राणा एवं आरक्षी मोनू राठी भी उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासी राजेश कुमार ने पुलिस की कार्यवाही की सराहना करते हुए कहा, “नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना और बिना हेलमेट बाइक चलाना आम बात हो गई है। पुलिस का यह अभियान ज़रूरी था ताकि लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़े।”
वहीं एक अन्य निवासी सीमा चौधरी ने कहा, “प्रदूषण रहित वाहन चलाना हमारी जिम्मेदारी है, लेकिन लोग इसे नज़रअंदाज़ करते हैं। ऐसे अभियानों से लापरवाह चालकों पर लगाम लगेगी।”
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़