G-2P164PXPE3

चिचोली जनपद अध्यक्ष सरस्वती काकोडिया जी के खेत एवं खलियान में लगी आग

पत्रकार राजेंद्र प्रसाद यादव

चिचोली जनपद पंचायत कि अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती काकोडिया पाटा खेड़ा धनियाजाम निवासी कि गेंहू की फसल जलकर नष्ट हो गयी अनुमानित लाखों रूपए की फ़सल जलकर बर्बाद हो गयी है ग्रामीणों के द्वारा आग बुझाने की कोशिश कि लेकिन सफलता नहीं मिली देखते देखते ही खलियान में एकत्रित गेहूं जलकर रॉक हो गया जिसकी सूचना हल्का पटवारी एवं थाने में दिये फायर ब्रिगेड भी पहुंच गई लेकिन घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई पहाड़ पर होने के कारण फायर ब्रिगेड पहाड़ पर नहीं चढ़ पाई और हादसा होने से नहीं बचा पाए आज इतनी भीषण थी कि चंद मिनट में आगके गुब्बारा बन गए और सर गेहूं राख में तबदील हो गया।

Leave a Comment