
ब्यूरो चीफ राकेश मित्र जिला-कांकेर (छ.ग)
पखांजूर मै आज भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस के द्वितीय दिन सेवा पखवाड़े के द्वितीय दिन में आज पखांजूर नगर पंचायत मैदान परिषद को साफ सफाई किया गया भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता गण या उपस्थित होकर साफ सफाई का कार्य को किया इस प्रकार की सेवा पखवाड़ा का द्वितीय दिन को पखांजूर मंडल में साफ सफाई कार्यकर्ता मनाया गया नगर पंचायत अध्यक्ष नारायण शाह नगर पंचायत उपाध्यक्ष शंकर सरकार की मंडल के महामंत्री राजेश नायर मनोज हालदार सांसद प्रतिनिधि गणेश शाह पूर्व मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपांकर सरदार सरदार पार्षद शिबू भाई पार्षद कमलेश पटेल शंकर नाग बुधारूप राम मनोज हालदार गीता रानी हालदार जिला उपाध्यक्ष बबलू सरकार की सभी उपस्थित थे।