ब्यूरो चीफ सुंदरलाल जिला सोलन
जिला सोलन के कसौली उपमंडल के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की जंगेशु पीएचसी स्थित मसुलखाना के भवन निर्माण कार्य के समय पर धन राशि उपलब्ध न होने से भवन निर्माण कार्य अधर में लटक गया है ।सरकारी जानकारी के मुताबिक पीएचसी भवन का निर्माण कार्य लोकनिर्माण विभाग द्वारा एक निजी को सौंप दिया गया था परन्तु ठेकेदार निर्माण कार्य की पेमेंट समय न मिलने के कारण भवन निर्माण कार्य अधर में रोकना पड़ा है । हालांकि प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्री भी सोलन जिले से है बावजूद इसके भी भवन निर्माण को उचित समय पर बजट राशि उपलब्ध नहीं मिल सकी है उधर कसौली लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता गुरमिंदर सिंह राणा ने बताया कि जैसे ही बजट राशी उपलब्ध होती ठेकेदार को पेमेंट भुगतान कर दी जायेगी उधर ठेकेदार का कहना हे कि भवन निर्माण की 50 लाख रुपयों की देनदारी हो चुकी हैं परन्तु विभाग से पेमेंट न मिलने से मजबूरन निर्माण कार्य बंद करना पड़ रहा है । बरहाल कुछ भी हो स्वास्थ्य विभाग की पीएचसी भवन का कार्य अधर में लटक जाने से लोगों में सरकार के प्रति भारी रोष बढ़ता जा रहा है । लोगों ने मुख्यमंत्री सुखबिंदर सिंह सुखु से मांग करते हुए कहा कि पीएचसी भवन निर्माण को तुरंत बजट राशि उपलब्ध कराई जाए ताकि समय पर निर्माण कार्य पूर्ण हो सके। हालांकि ठेकेदार ने बताया कि भवन निर्माण कार्य 70 प्रतिशत कार्य किया जा चुका है परंतु विभाग से किए कार्य पेमेंट न मिलने से मजबूरन निर्माण कार्य बंद करना पड़ा है।