
खबर सहारनपुर से
थाना चिलकाना,थाना सरसावा,थाना कुतुबशेर,थाना देहात कोतवाली,थाना सदर बाजार,थाना तीतरों,थाना मण्डी,थाना मिर्जापुर,थाना नागल एवम थाना देवबंद प्रभारियों की बडी कार्रवाई
पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते
एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल एवम एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई
थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीमो ने 1 रिकवरी वारंटी सहित 2 शातिर वारंटियों को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार
थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा की भी पुलिस टीमो ने 1 गैंगस्टर एक्ट के वांछित बदमाश सहित 3 शातिर वारंटियों को बार बार दी दबिशो के बाद किया गिरफतार
जनपद करनाल से पकड़ा गया धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट का यह बड़ा अपराधी प्रवीण आईपीसी की धारा 379/411/414/411/379-बी/एवम 379-ए में पहले भी जेल जा चुका है
थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह की पुलिस टीम ने पकड़ा मोबाइल चोर,कब्जे से 2 चोरी के मोबाइल एवम एक नाजायज चाकू हुआ बरामद
थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव की ही पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो के बाद पकड़ा एक शातिर वारंटी
थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय के आदेशों के बाद 3 शातिर वारंटियों को लगातार दी गई दबिशो के बाद पकड़ा
थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार की पुलिस टीम की भी एक शातिर वारंटी पर बड़ी कार्रवाई,गिरफ्तार
थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह की पुलिस टीम ने भी धारा 138 एनआई एक्ट के शातिर वारंटी को किया गिरफतार
थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने भी दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफतार
कानून व्यवस्था एवम सुरक्षा के मध्यनजर इस समय पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र-DIG अभिषेक सिंह के कड़े निर्देशो के चलते एवम एसएसपी रोहित सिंह सजवान,एसपी सिटी व्योम बिंदल व एसपी देहात सागर जैन के दिशा निर्देश पर जनपद भर में अपराधियों पर धड़ाधड़ कार्रवाई चल रही है।उनके इन्हीं दिशा निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए थाना चिलकाना प्रभारी चन्द्रसेन सैनी के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक राजकुमार सहारण ने अपनी टीम के साथ गांव मनोहरपुर में बार बार दी गई दबिशो के बाद एक शातिर रिकवरी वारंटी संजय कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी ग्राम मनोहरपुर को किया गिरफतार।जबकि इंस्पेक्टर चन्द्रसेन सैनी की ही पुलिस टीम अंकित कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए धारा 3 /5/8 सीएस एक्ट मामले के व बड़े अपराधिक इतिहास वाले एक शातिर वारंटी खुशनूद पुत्र कय्यूम निवासी ग्राम बुडढाखेडा को किया गिरफतार।इसके अलावा थाना सरसावा प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे अपराध की दुनिया के बादशाह प्रवीण पुत्र नरेश निवासी ग्राम जोहड़ माजरा थाना इन्द्री करनाल हरियाणा को अभियुक्त प्रवीण के घर ग्राम जोहड़ माजरा थाना इन्द्री जनपद करनाल हरियाणा में दबिश देते हुए किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त इंस्पेक्टर सरसावा नरेंद्र कुमार शर्मा की ही पुलिस टीम वरिष्ठ उपनिरीक्षक नीरज कुमार गुप्ता,उपनिरीक्षक चन्द्रपाल सिंह,महेश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह एवम गौरव कुमार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए दो शातिर वारंटियों अशोक उर्फ शोकी पुत्र लाल सिंह निवासी गांव इब्राहिमी एवम सुनील उर्फ काली पुत्र जगदीश निवासी ग्राम किशनपुरा को रात दिन दी गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अलावा थाना कुतुबशेर प्रभारी हदय नारायण सिंह के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक दीपक सिंह ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए चेकिंग के दौरान एक मोबाइल चोर अजीम पुत्र सेदर अली निवासी आजाद कालोनी गली नम्बर 16 थाना मण्डी को उस समय पकड़ा जब यह मोबाइल चोर पुलिस टीम को देखते ही भाग खड़ा हुआ,जिसे पीछा करती पुलिस टीम ने रेलवे के दो मंजिला बिल्डिंग के पास से घेराबंदी के दौरान गिरफ्तार कर लिया।जिसके कब्जे मौके से 2 चोरी के मोबाइल एवम नाजायज चाकू किया बरामद।इसके अलावा थाना देहात कोतवाली प्रभारी कपिल देव के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बबलू कुमार ने माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी सोम्मा पुत्र जिराम निवासी ग्राम सरकती खुमार को दबिश के दौरान किया गिरफतार। थाना सदर बाजार प्रभारी रोजन्त त्यागी की ही पुलिस टीम सब इंस्पेक्टर सुशील कुमार ने भी अपनी पुलिस टीम के सहयोग से माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी अक्षय पुत्र जगपाल सिंह निवासी मक्खन कालोनी को किया गिरफतार।जबकि थाना तीतरों प्रभारी सुरेन्द्र कुमार की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक मदनलाल सिंह व महिला उपनिरीक्षक अवनी उपाध्याय ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ एक शातिर वारंटी हिस्ट्रीशीटर एचएस इब्राहिम उर्फ भेड़ा पुत्र अफजाल खान कस्बा तीतरों को किया गिरफतार।जबकि थाना मण्डी प्रभारी बीनू सिंह की भी पुलिस टीम उपनिरीक्षक ललित तोमर ने मय हमराही फोर्स के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए तीन शातिर वारंटियों मोहसीन पुत्र मंसूर,मंसूर पुत्र जहूर एवम सुहैल पुत्र जावेद तीनों ही निवासी पक्का बाग को बार बार दीं गई दबिशो के बाद किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना मिर्जापुर प्रभारी अजय कुमार के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम उपनिरीक्षक बिजेंद्र सिंह रावल ने अपनी पुलिस टीम के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का सख्ती के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी आरिफ पुत्र रहमान निजामी ग्राम फैजाबाद को किया गिरफतार।इसके अतिरिक्त थाना नागल प्रभारी रमेश चन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम बीरबल सिंह ने ही अपने सहयोगी दल के साथ माननीय न्यायालय के आदेशों निर्देशो का कड़ाई के साथ पालन करते हुए एक शातिर वारंटी इंतजार पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम पांडौली रोड रामदासपुर उर्फ नागल को किया गिरफतार।जबकि थाना देवबंद प्रभारी धर्मेन्द्र सोनकर की ही पुलिस टीम उपनिरीक्षक राकेश पंवार ने अपनी एक बडी पुलिस टीम के साथ जबरदस्त कामयाबी हासिल करते हुए एक युवती को चाकू दिखाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले वांछित संदीप पुत्र सीताराम निवासी सराय मालिया को दिव्य ज्ञान पब्लिक स्कूल के पास से किया गिरफतार।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़