
कप्तान संजय कुमार के कुशल एवं प्रभावी मार्गदर्शन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व उपनिरीक्षक नवीन गौतम,उपनिरीक्षक विक्रम व एसओजी की टीम में उपनिरीक्षक अजय गौड़,उपनिरीक्षक अखिल चौधरी,उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, उपनिरीक्षक संजय सोलंकी व दोनो की संयुक्त टीम ने नशे के कारोबारी के खिलाफ अभियान चलाकर उसको उसके अंजाम तक पहुंचाने में रहें अव्वल
थाना पुरकाजी व एसओजी की संयुक्त टीम का बेहतरीन एवं सराहनीय गूडवर्क,अवैध मादक पदार्थ डोडा तस्कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल,एसएसपी ने 25 हजार रुपये से संयुक्त टीम को नवाज़ा
मुज़फ्फरनगर।एसएसपी संजय कुमार के कुशल एवं प्रभावी मार्ग निर्देशन में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम अवैध नशे के खिलाफ अभियान में अव्वल बनी हुई हैं ओर भारी मात्रा में डोडा व कई लाख रुपये भी बरामद किये है तथा संयुक्त टीम की यह वाकई शामली पुलिस की एक बहूत बड़ी सराहनीय गूडवर्क ही कहा जायेगा तो वही एसएसपी ने पुरकाजी व एसओजी की संयुक्त टीम का हौसला बढ़ाते हुए 25 हजार रुपये के इनाम भी नवाज़ा है।वही दूसरी ओर पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह व एसओजी की संयुक्त टीम में उपनिरीक्षक नवीन गौतम,उपनिरीक्षक विक्रम व एसओजी की टीम में उपनिरीक्षक अजय गौड़,उपनिरीक्षक अखिल चौधरी ,उपनिरीक्षक मोहित चौधरी, उपनिरीक्षक संजय सोलंकी व दोनो की संयुक्त टीम ने हमेशा की तरह अपनी योगयता का नमूना पेश करते हुए अपराधियों पर भारी नजर आ रहें है साथ ही अवैध नशे के खिलाफ सख्त अभियान चलाकर नशे के कारोबारियों को जेल भी भेजने का काम बखूबी कर रहें हैं। विधित हो कि पुरकाजी व एसओजी की संयुक्त टीम मुजफ्फरनगर जैसे जिले में अपनी बेहतरीन कार्यशैली के चलते हमेशा चर्चाओं में बने हुए है और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्श नही रहे है तथा युवाओं का भविष्य बर्बाद करने वाले डोडा ‘नशे’ का कारोबार करने वाले ऐसे अभियुक्तों का पुलिस ने पर्दा फास कर एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया हैं व अभियुक्त के कब्जे से 851.63 किलो ग्राम (08 क्विंटल 51 किलों)डोडा पोस्ट व 1 इलेक्ट्रॉनिक कांटा व तिरपाल,1 बैग में 10 लाख 540 रुपये नगद बरामद किए है तो वही बताया जा रहा है कि पकड़े गये डोडा पोस्ट की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई का रही है यह वाकई में पुलिस की बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हैं।इनकी गिरफ्तारी से युवाओं का भविष्य सुधरेगा व इस बुरी लत से भी छुटकारा मिले गा इस बेहतरीन गूडवर्क पर उच्चाधिकारियों ने पुलिस की सराहना करते हुए उनका मनोबल भी बढ़ाया है।अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र, सहारनपुर के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर, थानाध्यक्ष पुरकाजी एवं एसओजी प्रभारी के कुशल नेतृत्व में दिनांक 22.05.2025 को थाना पुरकाजी पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर 01 अवैध मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्त को धमात नहर पुल पुरकाजी के पास से दौराने चैकिंग समय करीब 15ः14 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 851.63 किलोग्राम(08 क्विंटल 51 किलों) डोडा पोस्त, 01 इलैक्ट्रानिक कांटा, तिरपाल तथा 01 बैग में 10 लाख 540 रूपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 98/2025 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।आज थाना पुरकाजी पुलिस धमात नहर पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग कर रही थी। चैकिंग के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति भारी मात्रा में देर रात्रि डोडा लेकर आये थे जिसमें से 01 व्यक्ति डोडा को जंगल में कही छिपाने की फिराक में है तथा दूसरा व्यक्ति कही गया हुआ है। अगर जल्दी की जाये तो पकडा जा सकता है। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान की घेराबन्दी की गयी तथा एकबारगी दबीश में अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कीमत करीब 70 लाख रूपये का 851.63 किलोग्राम(08 क्विंटल 51 किलों) डोडा पोस्त, 01 इलैक्ट्रानिक कांटा, तिरपाल तथा 01 बैग में 10 लाख 540 रूपये नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम जयदेव उर्फ सोनू पुत्र बलबीर गुर्जर निवासी ग्राम सालवन थाना असंध जनपद करनाल हैं तथा फरार अभियुक्त का नाम बबली पुत्र बलबीर गुर्जर निवासी ग्राम सालवन थाना असंध जनपद करनाल बताया जा रहा है।पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त जयदेव उर्फ सोनू उपरोक्त ने बताया में और बबली दिनांक 21/22.05.2025 की रात्रि को 01 अन्य व्यक्ति के साथ उत्तराखण्ड की तरफ से यह डोडा लेकर आये थे(उक्त व्यक्ति का नाम व पता मुझे नही मालूम है) तथा पुलिस को चैकिंग करता देख हमने यह डोडा नहर किनारें जंगल में छिपा दिया था, कुछ डोडा हमने बेच भी दिया था और शेष डोडे का सौदा करने के बबली कही गया है। आज हम लोग इस डोडे को बेचने की फिराक में थे कि पुलिस ने मुझे पकड़ लिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में पुरकाजी थानाध्यक्ष जयवीर सिंह, उ0नि0 नवीन कुमार गौतम, उ0नि0 विक्रम विरेन्द्र सिंह, है0का0 जगदीश कुमार, का0 सचिन कुन्तल, का0 राहुल कुमार व एसओजी की टीम में उ0नि0 अजय गौड, उ0नि0 अखिल चौधरी, उ0नि0 मोहित चौधरी, उ0नि0 संजय सोलंकी, है0का0 जितेन्द्र त्यागी, है0का0 जोगिन्द्र सिंह, है0का0 ब्रहमप्रकाश, है0का0 नितिन मलिक, है0का0 गुरनाम सिंह,है0का0 709 सचिन अत्री, है0का0 तरूणपाल, है0का0 विक्रान्त चौधरी, है0का0कपिल तेवतिया, है0का0 पिन्टू आदि सम्मिलित रहे तथा वही उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीमों को उत्साहवर्धन हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर द्वारा 25,000/- रुपये की राशि से भी पुरस्कृत किया गया है।
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़