
उरई(जालौन):
जालौन के यश प्रताप सिंह ने रचा इतिहास:
यूपी बोर्ड 10वीं के बने टॉपर:
तीसरे स्थान पर सिमरन गुप्ता सहित चार मेधावी छात्र छात्राएं एक ही विद्यालय के परीक्षार्थी:उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा में दसवीं का रिजल्ट घोषित हो गया जिसमें जनपद जालौन के यश प्रताप ने प्रदेश में प्रथम एवं सिमरन गुप्ता ने तीसरा स्थान प्राप्त कर जालौन जिला सहित रस केंद्रीय इंटर कॉलेज ऊमरी का मान बढ़ाया है। जनपद जालौन के रस केंद्रीय इंटर कॉलेज ऊमरी के एक छात्र यश प्रताप सिंह ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है वही सिमरन गुप्ता पुत्री पवन गुप्ता ने तीसरा तथा शिवानी पुत्री राजेंद्र तिवारी ने छठवां एवं रिया ने प्रदेश में दसवां स्थान प्राप्त कर जनपद जालौन एवं अपने इंटर कॉलेज का गौरव बढ़ाया है। यश प्रताप सिंह, विनय कुमार सिंह और सुमन देवी के पुत्र हैं। यश के पिता विनय कुमार सिंह खुद शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं। रस केंद्रीय इंटर कॉलेज ऊमरी में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं। वहीं, मां सुमन देवी एक ग्रहणी हैं और बेटे की पढ़ाई में हर कदम पर सहयोगी रही हैं। यश की इस उपलब्धि के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर है,वहीं मोहल्ले और स्कूल में भी जश्न का माहौल है । पढ़ाई के प्रति ललक उसकी कक्षा 8 के बाद जागी ।पिछले साल उसके दोस्त देव की यू पी में आठवीं मेरिट बनी तो यश को प्रेरणा मिली और पूरी ताकत से जुट गया कि हमें अब प्रदेश में अपना स्थान बनाना है । उसके चाचा राजा और भाई अभय उसके साथ लगे रहते और उसको आगे बढ़ने एवं कठिन परिश्रम के लिए प्रेरित करते । यश ने बताया कि वह रोज़ाना तय समय पर पढ़ाई करता था। मोबाइल से दूरी बनाकर किताबों से ही ज्ञान अर्जित करता था। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता- पिता, शिक्षकों और नियमित अनुशासित दिनचर्या को दिया। यश का सपना एक दिन आईएएस अधिकारी बनकर देश की सेवा करना है। यश ने बताया कि मैं रोजाना आठ से दस घंटे पढ़ता था। मेरा आईएएस अधिकारी बनने का सपना है। मेरे पापा मेरे ही स्कूल के प्रधानाचार्य है। हम दो भाई है। रसकेंद्रीय इंटर कॉलेज में पढ़ाई कर रहे यश ने कड़ी मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। विद्यालय के प्रिंसिपल सहित समस्त शिक्षकों ने यश की सफलता पर गर्व व्यक्त किया और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं हैं । उनकी इस उपलब्धि पर जिले भर से बधाईयां मिल रही है । यश ने बताया कि अगर आपके अन्दर पढ़ाई के प्रति लगन है तो आपको कोई भी आगे बढ़ने से नहीं रोक सकता है ।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश