
खबर सहारनपुर मंडल से
आबकारी विभाग, जनपद मुजफ्फरनगर।
प्रमुख सचिव आबकारी महोदया एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज महोदय के आदेशों तथा जिलाधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुजफ्फरनगर द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 22.04.2025 को जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा मय आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र-3, जानसठ, मुजफ्फरनगर एवं अन्य अधीनस्थ स्टॉफ के साथ मोरना चीनी मिल, का निरीक्षण किया गया एवं जनपद में स्थित देशी/कम्पोजिट दुकान भोपा, गादला, कासमपुर, तिगरी आदि दुकानों की भी चैकिंग की गयी। निरीक्षण के दौरान जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा निम्न बिन्दुओं पर चैकिंग की गयी एवं निम्नवत् निर्देश दिये गयेः-
1. जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर द्वारा चीनी मिल में शीरे की मात्रा का भौतिक सत्यापन किया गया।
2. चीनी मिल के अधीकृत प्रतिनिधि को निरीक्षण के दौरान उत्पादित शीरे की मात्रा का नियमित रूप से लेखा-जोखा नियमानुसार रखे जाने हेतु निर्देश दिये गये।
3. जनपद में मदिरा दुकानों पर मदिरा की बिक्री निर्धारित मूल्य पर ही की जाये। किसी भी दशा में ओवर-रेटिंग न होने पाये इसलिए दुकानों पर रेट लिस्ट, टोल फ्री नम्बर 14405 एवं व्हाटसएप नं0 9454466019 स्पष्ट/पठनीय रूप प्रदर्शित कराया जाना सुनिश्चित करें।
4. जनपद में संचालित समस्त मदिरा दुकानों पर मदिरा की शत-प्रतिशत प्राप्ति/बिक्री पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से ही कराया जाना सुनिश्चित करें।
5. दुकानों पर 24’7 सी0सी0टी0वी0 कैमरे चालू व्यवस्था में रहने चाहिए तथा दुकानों पर डिजिटल पेमेन्ट की सुविधा हेतु क्यू0आर0 कोड आदि अनिवार्य रूप से रखा जाना सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़