
नरेश सोनी
हजारीबाग।
कुणाल मेडिकल हॉल का युवा नेता गौतम ने किया उद्घाटन
हज़ारीबाग: तकिया मजार के समीप हजारीबाग में कुणाल मेडिकल हॉल का उद्घाटन आदर्श युवा संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष सह युवा क्रन्तिकारी गौतम कुमार ने अपने सहयोगियों के साथ फीता काटकर किये.गौतम कुमार ने कहा की यह मेडिकल दुर दराज से आने वाले गरीब, असहाय के लाभप्रद साबित होगा. वही मेडिकल के प्रॉपरिटर विजय कुमार दास ने कहा की इस मेडिकल का शुभारम्भ सेवा भाव से लोगो को स्वास्थ्य मे लाभ पहुंचाने लिए किये है.यहाँ हर प्रकार का इलाज स्पेशल डॉ के द्वारा उचित दर पर किया जायेगा.उद्घाटन के दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार, मनोज कुमार साव, नरेश रजक इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे.