गाड़ी संख्या 01431 /01432 पुणे गाजीपुर सिटी पुणे आरक्षित होली स्पेशल (24 ट्रिप)
✓ गाड़ी संख्या 01431 पुणे गाजीपुर सिटी स्पेशल पुणे से 8 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार और मंगलवार को चलेगी।
✓ गाड़ी संख्या 014 32 गाजीपुर सिटी पुणे स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को चलेगी।
● ट्रेन संख्या 01431 पुणे से गाजीपुर सिटी स्पेशल पुणे से सुबह 06:40 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 19:05 बजे गाजीपुर सिटी पहुँचेगी।
● ट्रेन संख्या 01432 गाजीपुर सिटी पुणे स्पेशल, गाजीपुर सिटी से सुबह 04:20 बजे प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन शाम 16:20 बजे पुणे पहुँचेगी।
⛔📍 इस ट्रेन में 08 स्लीपर क्लास, 01 सेकेंड एसी, 07 थर्ड एसी, 04 जनरल और 02 दिव्यांग कोच *(ICF रेक) होगा।
✅ ट्रेन की बुकिंग 30 मार्च को सुबह 08:00 बजे शुरू होगी। ।
➡️ इसका ठहराव दौंड कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, कोपरगाँव मनमाड जलगांव भुसावल खंडवा इटारसी पिपरिया नरसिंहपुर मदन महल (जबलपुर) कटनी मैहर सतना मानिकपुर प्रयागराज छिवकी, वाराणसी, जौनपुर और औंड़िहार में दिया गया।
रिपोर्टर
शिव बहादुर यादव
जनपद जौनपुर
थाना बरसठी से