
फडणवीस सरकार का अल्टीमेटम, बताया सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा दरगाह पर चलेगा बुलडोजर :- भाजपा नेता निरंजन डावखरे ने विधानसभा में मुद्दा उठाया था.महाराष्ट्र सरकार ने मीरा भयंदर की अवैध दरगाह को मई तक ध्वस्त करने का आदेश दिया है. पुलिस ने इसे सुरक्षा खतरा बताया था.महाराष्ट्र में हाल ही में हुई सांप्रदायिक घटना के बाद, मीरा भयंदर म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के उतन गांव में स्थित एक अवैध दरगाह का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. महाराष्ट्र सरकार ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि मई तक इस दरगाह को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा. पुलिस ने भी मीरा भयंदर के कलेक्टर को पत्र लिखकर इस दरगाह को सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा बताया था. क्योंकि यह समुद्र के किनारे स्थित है और आतंकवादी इस रास्ते से मुंबई में घुस सकते हैं और दरगाह में छुप सकते हैं.यह दरगाह काफी पुरानी बताई जाती है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इस दरगाह के आसपास अवैध अतिक्रमण तेजी से बढ़ गया है. दरगाह और उसके आसपास के 70,000 स्क्वायर फीट क्षेत्र को कब्जे में लिया गया है. News18 से बातचीत में एक महिला ने बताया कि वह कई सालों से यहां रह रही है और यह दरगाह काफी पुरानी है.आशुतोष मिश्रा इंडीयन टीवी न्यूज़ मुंबई