✍राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़
मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ ने सौंपा जिला कोषालय अधिकारी को ज्ञापन, कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन की रखी मांग
कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके, मीडिया प्रभारी मोहित बर्मन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 8 अक्टूबर को अरविंद सिंह जिला कोषालय अधिकारी कटनी को मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य बीमा योजना के क्रियान्वयन हेतु ज्ञापन सौंपा गया। कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु जिला कलेक्टर एवं विभागीय अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया की माननीय उच्च न्यायालय के पारित आदेश होने के बाद भी कर्मचारियों को लाभ नहीं मिल रहा है। जिसकी संपूर्ण रूप से विभागीय अधिकारियों के द्वारा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के साथ जानबूझकर भेदभाव रवैय्या अपनाया जा रहा है। यदि 15 दिवस के अंदर उक्त समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो संघ आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। आज के ज्ञापन सौपने मे संघ के पदाधिकारी नीलेश पौराणिक, सौरभ सिंह, राकेश जासूजा, मनोज श्रीवास, मनोज दाहिया, प्रभु द्विवेदी, अजय गौतम, अजमुद्दीन, शत्रुघन, रामनरेश, कमलेश पांडे, ज्ञानेन्द्र पांडे, धर्मेन्द्र, हरीश, सदस्य विपिन, संदीप केवट, बब्बू, शनि, विकास, अमन आदि उपस्थित रहे।।