
उरई(जालौन):
साठ लाख की लागत से होगा सिकरी की नौ सौ मीटर सड़क का निर्माण:
जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनुरागी ने किया भूमिपूजन:
कोंच, सिकरी कोंच गांव को कोंच-जालौन मेन रोड से जोड़ने वाला रास्ता जल्द ही डामरीकृत पक्की सड़क में तब्दील होने वाला है जिसका सीधा लाभ सिकरी गांव के बाशिंदों को मिलेगा। 90 लाख की लागत से बनने वाली इस 900 मीटर सड़क को जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल ने जिला पंचायत से स्वीकृत कराया है। गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच इस सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और जेसीबी मशीन पर फीता काटा।
कोंच ब्लॉक कार्यालय के पीछे दो किमी दूर स्थित गांव सिकरी का दूसरा कच्चा रास्ता उत्तर की ओर कोंच-जालौन मेन रोड से मिलता है। इस 900 मीटर को तीन मीटर चौड़ी डामरीकृत सड़क बनाने के लिए गुरुवार को जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा, ग्रामीण इलाकों में विकास की नई इबारत लिखने के लिए वह सदैव तत्पर हैं। उन्होंने जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी आनंद पटेल के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, इस सड़क के बन जाने से सिकरी गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। आनंद पटेल वोहरा ने सभी का आभार जताया। इस दौरान प्रलुव्य निरंजन, ठेकेदार हिफजुर्रहमान महाते मुन्ना, अखिलेश कुंवरपुरा, सुदेश पड़री, छोटे राजा यादव, शांतनु यादव, राहुल कुशवाहा, यश कुमार, शैलेंद्र, हरीराम, राम खिलौने आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
(अनिल कुमार ओझा ब्यूरो प्रमुख
उरई-जालौन) उत्तर प्रदेश