नदीम अहमद ज़िला संवादाता इंडियन टीवी न्यूज़ मऊ उत्तर प्रदेश
जूनियर, मध्यम और सीनियर वर्ग के जूडो कराटे प्रतियोगिता में अव्वल छात्रों को अंगवस्त्रम, मेडल और प्रोत्साहन सर्टिफिकेट मिला
मऊ। रोयामा कप 2025 नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट पश्चिम बंगाल में गोल्ड मेडल जितने वाले उत्तर प्रदेश मऊ के खिलाड़ियों को रोटरी क्लब मऊ ने किया सम्मानित।
जीवन राम इंटर कॉलेज छात्रावास के मैदान में रोटरी क्लब मऊ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में अरबाज खान, मंजीत कुमार ,आर्यन सिन्हा, सन्नी सोनकर, आदित्य नाथ, उपेन्द्र कुमार साहिल,समीर,प्रवीण चौहान सौर्य सिंह,रुद्र प्रताप सिंह ,ऋषभ राजभर, दित्या सिंह, इशिता प्रजापति, कृतिका प्रजापति, सव्या भारद्वाज, सौर्य प्रजापति श्रेया भारद्वाज आदि शामिल रहे।
आप को बता दें कि रोयामा कप 2025 नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट जो पश्चिम बंगाल में रानीगंज स्टेडियम में 4 जनवरी से 5 जनवरी तक दो दिवसीय नैशनल फूल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट चल रहा था,इसमें उत्तर प्रदेश मऊ के खिलाड़ी जिसमे मिडिल वेट में प्रवीण चौहान ने गोल्ड मेडल और लाइट वेट में समीर ने गोल्ड मेडल तथा उपेन्द्र कुमार ने सिल्वर मेडल जीत दर्ज किया था। इन्हें आज रोटरी क्लब मऊ ने अंग वस्त्रम मिडिल और प्रोत्साहन सर्टिफिकेट से सम्मानित किया।
रोयामा कप 2025 नेशनल फुल कांटेक्ट कराटे टूर्नामेंट पश्चिम बंगाल में अरबाज खान,प्रवीण चौहान, समीर, साहिल, मंजीत कुमार आर्यन सिन्हा,उपेन्द्र कुमार,सन्नी सोनकर आदि खिलाड़ियों ने प्रशिक्षक रामसूरत राजभर के संरक्षण में प्रतिभाग किया था। वहीं खिलाडियों नें उत्तर प्रदेश,मऊ जनपद तथा प्रशिक्षक सेंसी रामसूरत राजभर (2nd डॉन ब्लैक बेल्ट) का नाम रोशन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने खिलाड़ियों को समय-समय पर हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ एस खालिद ने कहा कि खिलाड़ी जात पात से ऊपर उठकर देश के लिए खेलते हैं और देश का मान मर्यादा बढ़ाते हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व सचिव रोटेरियन सौरव बरनवाल, सुरेंद्र कुमार बलवंत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
अंत में क्लब के सचिव पुनीत श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार जताया।