लोकेशन धार मध्य प्रदेश
दिनांक 23.03.2025
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिले के राजपत्रित अधिकारियों ने रात्रि में जिले के विभिन्न थानों का आकस्मिक निरीक्षण कर दिये आवश्यक दिशा -निर्देश।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं सभी थाना प्रभारियों को प्रभावी पुलिसिंग करने, थाना क्षेत्र में प्रभावी गश्त करवाने, संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी तारतम्य में दिनांक 22.03.25 को रात्रि में ग्राउंड पुलिसिंग जानने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व्दारा थाना अमझेरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार गितेश कुमार गर्ग व्दारा थाना पीथमपुर, थाना सादलपुर, डीएसपी अजाक धार आनंद तिवारी व्दारा थाना तिरला व अजाक, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बदनावर अरविंद तोमर व्दारा थाना बदनावर व कानवन, नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर विवेक गुप्ता व्दारा थाना पीथमपुर व सागौर,अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) धामनोद मोनिका सिंह व्दारा थाना धामनोद, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर अनु बेनिवाल (भा.पु.से.) व्दारा थाना मनावर, धरमपुरी, गंधवानी, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी सुनिल गुप्ता व्दारा कुक्षी, बाग, टाण्डा, एवं नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले द्वारा थाना कोतवाली व नौगांव थानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह व्दारा एवं अन्य पुलिस अधिकारियों व्दारा थानों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों को निम्न आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए :-
लंबित अपराधों की समीक्षा कर उनका त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना एचसीएम एवं मुंशी को समस्त रजिस्टर्स को अपडेट रखने हेतु निर्देशित किया गया।
चोरी की घटनाओं को रोकने हेतु हॉट स्पॉट चिन्हित कर वहां प्रभावी गश्त करने, संदिग्ध लोगों की चेकिंग करने, एवं थाने के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों पर विशेष नजर रखने हेतु निर्देश दिए |
थाना के परिसर एवं हवालात मालखाना को चेक किया गया |
बिना कारण के किसी भी व्यक्ति को थाने पर न बिठाया जाए यदि किसी अपराध में पूछताछ के लिए लाया जाए या गिरफ्तार किया जाता हैं तो उसकी पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की जाए।
HCM द्वारा 6-6 घंटे की ड्यूटी मुलजिम सुरक्षा में लगाई जाए।
हवालात में किसी भी प्रकार से रस्सी,गमछा, धारदार चीज, फिनायल, बाल्टी आदि ना रखी जाए।
आरोपी को रात में ओढ़ने के लिए फटे पुराने कंबल ना दिए जाएं।
गुटके तंबाकू पाउच कोई भी ऐसी वस्तुएं हवालात में न दी जाए।
आरोपी बीमार होने पर तत्काल उपचार कराए जिसकी रोजनामचा रिपोर्ट भी दर्ज की जाए।
थाना प्रभारी एवं स्टाफ को कस्टोडियल डेथ के विषय को गंभीरता से लेकर आरोपियों की सुरक्षा के संबंध में दिशा निर्देश दिए गए।
जिले के समस्त थानों व चौकियों का उक्त औचक निरीक्षण लगातार वरिष्ठ अधिकारियों व्दारा किया जावेगा।
धार से इमरान खान की रिपोर्ट इंडियन टीवी न्यूज़ धार जिला ब्यूरो चीफ धार मध्य प्रदेश मोबाइल नंबर 9098787555