
दो बाइकों की टक्कर में तीन लोग हुए घायल, एक रेफर
दुद्धी सोनभद्र।तहसील क्षेत्र के रन्नु गांव में रविवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे दो बाइको की टक्कर हो गई ,जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में भर्ती कराया गया, जहां से एक घायल को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
हादसे में शामिल बाइकों में एक स्प्लेंडर और एक टीवीएस अपाचे बाइक थी। स्प्लेंडर पर उमेश यादव, प्रेमचंद यादव और रामनाथ यादव सवार थे, जबकि अपाचे बाइक पर अक्षय कुमार (38)और धर्मवीर (26)सवार थे। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हादसे के समय स्प्लेंडर पर सवार युवक शराब के नशे में थे या नहीं।
घायलों के होश में आने के बाद उनके बयान दर्ज किए जाएंगे। घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए हैं। फिलहाल रामनाथ यादव (42) की स्थिति चिंताजनक है, जबकि अन्य दो घायलों का इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सोनभद्र, तहसील रिपोर्टर दुद्धी विवेक सिंह