अस्पताल में विवाद करने वालों के खिलाफ केस
सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
रॉबर्ट्सगंज कोतवाली में पीड़िता की तहरीर पर कार्रवाई हुई
कोतवाल सतेंद्र राय बोले, विवेचना की जा रही
सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने आदित्य हॉस्पिटल में विवाद करने वालों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आदित्य हॉस्पिटल में कार्यरत पूजा व अमित सिंह ने तहरीर देकर अवगत कराया है कि 12 दिसंबर को उनके हास्पिटल में कुछ लोग नशे में धुत होकर आए और उन लोगों से विवाद करने लगे। मना करने पर मारपीट करने पर आमादा हो गए। अस्पताल के डॉक्टर ने किसी तरह समझा पूछ कर उन लोगों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन नहीं माने। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उन लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। कोतवाल सतेंद्र राय ने बताया कि अज्ञात लोगो के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।