
सनातन सर्व युवा ब्राह्मण समाज की बैठक हुई सम्पन्न।
गुना।
सनातन सर्व युवा ब्राह्मण समाज की बैठक पशुपतिनाथ मंदिर पर संपन्न हुई बैठक का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र का पूजन अर्चन कर किया गया। बैठक में स्वागत भाषण आकाश भार्गव द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन गौरव भट्ट द्वारा किया गया, बैठक की अध्यक्षता सर्व ब्राह्मण समाज गुना के जिलाध्यक्ष रजनीश शर्मा द्वारा की गई, बैठक में समाज के युवाओं को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।
नर्वदा शंकर भार्गव प्रदेशाध्यक्ष भार्गव ब्राह्मण समाज ने युवाओं को वरिष्ठ जनों का सम्मान और निर्णय पर चलने की बात कहते हुए मार्गदर्शन दिया । बैठक को संबोधित करते हुए रजनीश शर्मा ने कहा कि समाज को आगे ले जाने में युवाओं की बड़ी भूमिका है युवा परशुराम जन्मोत्सव को भव्य दिव्य बनाने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ जुट जाएं, हर परिस्थिति में सहयोग के लिए समाज आपके साथ खड़ा है, श्री शर्मा ने कहा कि हमें जोश में होश नही खोना है ।
वेदमंत्रों,भजन, रामधुन के साथ भगवान परशुराम जी के रथ के पीछे पूरे अनुशासन के साथ शोभायात्रा में चलना है ।
सुरेश शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज की बैठक निरंतर होती रहना चाहिए जिससे संवाद से समस्याओं का निराकरण निकाला जा सके, युवाओं को एकजुट रहने की सीख देते हुए राष्ट्र धर्म के प्रति अपने कर्तव्य के बोध की बात कही गई
इस प्रकार अन्य वक्ताओं द्वारा भी बैठक को संबोधित कर समाजहित में कार्य करने तथा भगवान परशुराम जन्मोत्सव की पचासवीं स्वर्ण जयंती समारोह के चल समारोह में धोती कुर्ता, पीले वस्त्र पहन कर आने का निर्णय लिया गया ।
मिडिया प्रभारी आनंद व्यास ने वताया की वुधवार 30 अप्रैल प्रातः 8 वजे सभी ब्राह्मण बंधु महिलाएं बच्चे पुरानी गल्ला मंड़ी हनुमान मंदिर पर एकत्रित होंगे, यहां से भगवान परशुराम की शोभायात्रा वेदमंत्रों की ध्वनि के साथ शुरू होगी जो तेलघानी हनुमान चौराहा, हाट रोड़, सदर बाजार होते हुए दुवे कालोनी स्तिथ विघ्नहरण हनुमान मंदिर पहुंचेगी। जहां पर मुख्य समारोह आयोजित होगा । मुख्य समारोह में भगवान परशुरामजी का पूजन अर्चनकर महाआरती की जायेगी ।
मुख्य समारोह उपरांत ब्राह्मण समाज का सामूहिक भोज का कार्यक्रम किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम के लिए वित्त व्यवस्था हेतु उपस्थित ब्राह्मण बंधुओं ने अपनी ओर से वित्तीय सहयोग की घोषणा भी की गई ।
कार्यक्रम को भब्यता देने हेतू समाजजनों के माध्यम से निमंत्रण पत्र पीले चावल ब्राह्मण बंधुओं के घर तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा।
अंत में आभार आनंद भार्गव द्वारा प्रकट किया गया। बैठक के अंत में कश्मीर के पहलगांव में आतंकवादीयों द्वारा धर्म पूंछकर मारे गए निर्दोश हिन्दुओं को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई एवं भारत सरकार से आतंकियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं की उपस्थिति रही ।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट