सहारनपुर के वरिष्ठ पत्रकार ने पूछा जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के
एक महानगर पार्षद द्वारा स्वयं को विधानसभा प्रभारी बताकर बड़े बड़े होर्डिंग लगाकर पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाने वाले कदम अनुशासन हीनता की परिधि में है: अब्दुल वाहिद
स्वयं को फ़र्ज़ी विधान सभा प्रभारी बताने वालों के विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी: जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय अध्यक्ष के कड़े निर्देश न कोई विधान सभा प्रभारी है न ही विधान सभा प्रत्याशी: जिलाध्यक्ष
सहारनपुर: समाजवादी पार्टी में बढ़ती अनुशासन हीनता को लेकर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कड़ा रुख अपनाते हुए बयान जारी कर पार्टी में अनुशासन हीनता करने वालो को कड़ा संदेश दिया है, जिलाध्यक्ष ने स्पष्ट किया किया पार्टी आलाकमान द्वारा किसी भी विधानसभा क्षेत्र में कोई प्रभारी नियुक्त नही किया गया है न ही कोई प्रत्याशी है, यदि कोई स्वयं को प्रत्याशी अथवा विधानसभा प्रभारी लिखता है तो वह गलत है, तथा यह पार्टी नियमो के विरुद्ध है, उन्होंने चेतावनी देते हुए ऐसे लोगो पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी दे डाली, जिलाध्यक्ष ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए बताया कि अनुशासन हीनता भंग करने वालो पर कार्यवाही अवश्य होगी, किसी भी अनुशासन हीनता करने वाले व्यक्ति को बख्शा नही जाएगा, चाहे वह कोई भी हो।
रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़