थाना चिलकाना पुलिस के “ऑपरेशन क्लीन” में 47 सीज वाहनों की नीलामी, 1.70 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ
सहारनपुर, 26 अप्रैल 2025: थाना चिलकाना पुलिस ने “ऑपरेशन क्लीन” अभियान के तहत एमवी एक्ट में सीज और लावारिश 47 वाहनों की नीलामी कर 1,70,000 रुपये (जीएसटी रहित) का राजस्व प्राप्त किया। नीलामी प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी सहारनपुर के पर्यवेक्षण में और उपजिलाधिकारी सदर सुबोध कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर मनोज कुमार, संभागीय निरीक्षक अमित सैनी, प्रभारी निरीक्षक कपिल देव व हैड मोहर्रिर सुंदरलाल की मौजूदगी में संपन्न हुई।
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार, आरटीओ द्वारा वाहनों का मूल्यांकन 1,15,000 रुपये निर्धारित किया गया था। नीलामी में 61 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया, जिसमें सलीम पुत्र इस्लाम (देवबंद) ने सर्वाधिक 1,70,000 रुपये की बोली लगाकर वाहन हासिल किए। नीलाम वाहनों में 46 दोपहिया और 1 चारपहिया वाहन शामिल थे। नीलामी से प्राप्त धनराशि 18% जीएसटी सहित राजकोष में जमा की जाएगी।
नीलामी टीम सुबोध कुमार उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर अमित सैनी संभागीय निरीक्षक कपिल देव प्रभारी निरीक्षक
सुंदरलाल
हैड मोहर्रिर
रिपोर्टर रमेश सैनी सहारनपुर इंडियन टीवी न्यूज़