लॉकेशन नईसराय हारुन खान क़ुरैशी
बांग्लादेश में हो रहा है हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में सकल हिंदू समाज ने रैली निकाली बड़ी संख्या में लोग जूटे रैली दोपहर 2:00 बजे पुराना बाजार से प्रारंभ हुई जो मुख्य मजार से होते हुए बस स्टैंड पहुंची जहां पर उपस्थित सकल हिंदू समाज के लोगों को ।महंत श्री सुरेन्द्र दास जी महाराज डूगासरा रामवीर रघुवंशी विद्या भारती प्रदेश कार्यकारणी सदस्य अनुज बैरागी शत्रुध्न रघुवंशी भैंसा लखन शिवहरे बीरेंद्र रघुवंशी नबीन सेन शुभम यादव सीहोर एवं सुशील शर्मा रघुबीर सेन. समस्त हिन्दू समाज खंड नईसराय उपस्तिथित् रहे बांग्लादेश में में संत हिंदुओं और मंदिरों पर हो रहे हमले ं और उनकी हत्याओं के विरोध हत्याओं के विरोध में प्रदर्शन किया गया राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन रैली समापन के बाद सकल हिंदू समाज की ओर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार एल पी अहिरवार को सोपा गया ज्ञापन में बांग्लादेश में हुई प्रमुख घटनाओं का उल्लेख किया गया . जिनमें दुकानों में आग लगने धर्म परिवर्तन करने मंदिरों को तोड़ने हत्या एवं बलात्कार संपत्ति हरण धार्मिक स्वतंत्रता का हनन आदि उल्लेख किया गया मांग की गई कि भारत सरकार बांग्लादेश सरकार के समछ कड़ी आपत्ति जाताय् और हिंदू समाज की रक्षा के लिए राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कूटनीतिक दवाब बनाय् भारत सरकार सहित वैश्विक मानवतावादी संगठन बांग्लादेश में पीड़ित हिंदू परिवारों को राहत्. और पुनर्वास सहायता प्रदान करें