पटाखे की चिंगारी से शोरूम में लगी आग 1 घंटे में पाया काबू
करौली जिले के हिण्डौन में शीतला चौराहा पर बाजार स्थित रेडीमेंड कपड़ों के एक शोरूम में तीसरी मंजिल स्थित गोदाम में बुधवार देर रात आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू काबू पाया।एवं आग लगने का कारण पटाखों की चिंगारी से लगना लगा माना जा रहा है। शोरूम संचालक ने आग से करीब 40 -50 लाख रुपए का नुकसान होना बताया है। शीतला चौराहे पर स्थित गुंम्बर मार्ट रेडीमेड शोरूम को स्टाफ ने बुधवार रात 9:15 पर बंद किया था। शोरूम की तीसरी मंजिल पर रात करीब 10:15 पर पड़ोस के लोगों ने आग देखी। सूचना पर कर्मचारी शोरूम पर पहुंचे तो गोदाम धू-धू कर जल रहा था। ऊंचाई पर हवा लगने के कारण आग प्रचंड हो गई शोरूम की तीसरी मंजिल पर आग की लपटे देखकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। घनी आबादी के बीच शोरूम में सूचना पर डीएसपी गिरधरसिंह व कोतवाली के एसआई हीरासिंह मौके पर पहुंच गए। नगर परिषद के दोनों दमकल के फायरमैनो ने लंबी सीढ़ी से तीसरी मंजिल पर पहुंचकर करीब 1 घंटे की मशक्कत से आग पर काबू पाया। आग की प्रचंडता को देखते हुए करौली में से भी दमकल बुलवाई गई। लेकिन आग बुझने तक गोदाम की रिको में रखे हुए कंपनियों से मंगवाए कपड़ों के पार्षलबड़े बंडल जलकर राख हो गए व छत पर रखा जनरेटर भी जल गया। गालीमत रही कि डीजल टैंक बच गया नहीं तो आग आसपास के घरों को भी आगोश में ले लेती।गुरुवार को कोतवाली थाना पुलिस ने शोरूम में नुकसान का मुआवजा किया। इधर शोरूम में आग लगने की सूचना पर घटना की जानकारी लेने के लिए दिन भर लोगों का आना-जाना बना रहा।
*न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव कैलादेवी करौली राजस्थान*