करौली जिले की करसाई ग्राम पंचायत महोली के गांव आलमपुर में बुधवार देर शाम गैस सिलेंडर लीकेज होने से खाना बनाते समय अचानक एक छप्पर पोस में आग लग गई। जिससे मंती लाल गुर्जर का घरेलू सामान एवं कुछ नकदी जलकर नष्ट हो गई।एवं ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट मामचारी थाने में कराइ है। पीड़ित मंती लाल गुर्जर ने बताया कि शाम को उसकी पत्नी छप्पर पोस में खाना बना रही थी। इसी दौरान गैस सिलेंडर मे अचानक से आग लग गई।जैसे तैसे वह बाहर आई और चिल्लाई इतने मे पड़ोस के लोगों ने बच्चों को छप्पर से बाहर निकाला। और साथ ही पानी डालकर आग पर काबू पाया पीड़ित ने बताया कि आग से घरेलू सामान कूलर पंखे व ओढने पहनने के कपड़े एवं राशन ,अनाज मोटरसाइकिल जरूरी कागजात तथा करीब 40 हजार रुपये जलकर नष्ट हो गए।पीड़ित ने करीब 3 लख रुपए का नुकसान बताया है। व पीडित ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है।
*इंडिया टीवी न्यूज़ जिला रिपोर्टर नरेश कुमार जाटव केलादेवी करौली राजस्थान*