गुना में संत श्री सैन जी महाराज की 725वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई
गुना, 26 अप्रैल 2025: गुना जिले में संत श्री सैन जी महाराज की 725वीं जयंती बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस पावन अवसर पर जिले भर में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
आरोन तहसील में भव्य चल समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें भक्तों ने संत सैन जी महाराज की झांकी के साथ भक्ति भजनों में भाग लिया। समारोह के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। केश सिल्फी सैन समाज संगठन द्वारा गुना शहर में एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। जुलूस में शामिल भक्तों ने संत सैन जी के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की और प्रसाद वितरण किया।
सकल सैन समाज ने हनुमान चौराहे पर जुलूस का भव्य स्वागत किया, जहां उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। श्याम ट्रेडर्स पर संत सैन जी महाराज की विशेष पूजा-अर्चना की गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और प्रसाद वितरित किया गया।
शाम के समय भारतीय सैन समाज संगठन ने सैन तिराहे पर एक भक्ति भजन संध्या का आयोजन किया। इस दौरान संत सैन जी महाराज की महिमा का गुणगान करने वाले भजनों ने माहौल को और अधिक आध्यात्मिक बना दिया। पूजा-अर्चना के बाद प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जयंती के अवसर पर जिले के आसपास के क्षेत्रों से आए अतिथियों का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया। सैन समाज ने सभी अतिथियों और भक्तों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।
यह उत्सव न केवल संत सैन जी महाराज के प्रति श्रद्धा का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता और भक्ति के उत्साह को भी दर्शाता था।
जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट