लोकेशन टीकमगढ़
रिपोर्टर
महेंद्र कुमारदुबे बॉबी
बल्देवगढ़ जेएसओ को लोकायुक्त ने 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार !
– दुकानों का आवंटन बढ़ाने सेल्समैन से मांगी थी रिश्वत!
टीकमगढ़ – जिले में भ्रष्टाचार थमने का नाम नही ले रहा है ! आये दिन लोकायुक्त की कार्यवाही देखने को मिल रही है ! इसी कड़ी में आज सागर लोकायुक्त ने बल्देवगढ़ खाद्य विभाग के जेएसओ पंकज करोरिया को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया है ! वही उनके साथ 2 अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूंछताछ की जा रही है ! लोकायुक्त सागर के इंस्पेक्टर रंजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विजय सिंह ठाकुर निवासी पिपरा मडोरी जो राशन दुकान पर सेल्समैन है ! इनके द्वारा 2 राशन दुकानों का आवंटन बढ़वाने के लिए आवेदन किया था, जिसके लिये बल्देवगढ़ कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पंकज करोरिया द्वारा दोनों दुकानों का आवंटन बढ़ाने के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई ! जिसकी पीड़ित विजय सिंह ठाकुर द्वारा सागर लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई गई ! शिकायत के बाद आज सागर लोकायुक्त ने उन्हें 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रँगे हाथों गिरफ्तार किया गया है ! वही सूत्रों से मिलीं जानकारी अनुसार जेएसओ पंकज करोसिया के खिलाफ पूर्व से 3 जांचे लंबित थी, जिन्हें हाइकोर्ट द्वारा अपने आदेश मे स्पष्ठ किया गया था कि इन्हें कंही भी जेएसओ का चार्ज नही दिया जाए, इसके बाबजूद भी जिले के अधिकारियों द्वारा इन्हें जेएसओ का चार्ज दिया गया था !