
उपचुनाव में नीतू देवी की धमाकेदार जीत महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल
इंडिया टी वी न्यूज चैनल
रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच
विशेश्वरगंज / बहराइच
विकास खण्ड विशेश्वरगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत दिगित पुरवा की राजनीति में महिला नेतृत्व का नया अध्याय जुड़ गया है! प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में नीतू देवी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 625 वोटों से अपनी प्रतिद्वंदी मीनाक्षी (454 वोट) को मात दी, जबकि पर्मिला तीसरे स्थान पर रहीं। इस चुनाव में 60 वोट अवैध घोषित किए गए।
सुबह से ही गाँव में चुनावी माहौल गरम था, लेकिन प्रशासन की कड़ी निगरानी में मतगणना शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
SDM पयागपुर, नायब तहसीलदार बिशेश्वरगंज और लेखपाल पवन सिंह मतगणना स्थल पर पूरी मुस्तैदी से तैनात रहे।
थाना प्रभारी नवीन सिंह के नेतृत्व में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए, जिससे मतगणना निष्पक्ष रुप से संपन्न हुई।
जैसे ही नीतू देवी की जीत की घोषणा हुई, गाँव में महिला सशक्तिकरण का जश्न मनाया जाने लगा। उनकी समर्थक महिलाओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ गुलाल उड़ाया, मिठाइयाँ बाँटी और खुशी का इज़हार किया। यह जीत सिर्फ एक चुनावी परिणाम नहीं, बल्कि ग्रामीण राजनीति में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी और बदलाव का संकेत है।
चुनाव प्रचार के दौरान नीतू देवी ने महिलाओं की शिक्षा, स्वावलंबन और गाँव के विकास को लेकर कई वादे किए थे। अब देखना होगा कि वह अपने संकल्पों को कितना पूरा कर पाती हैं। लेकिन इतना तो तय है कि यह जीत दिगित पुरवा में महिलाओं के बढ़ते प्रभाव और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।