AIDSO के छात्रों पर जानलेवा हमला करने वाले एबीवीपी के हमलावरों पर तुरंत एफआईआर करने की मांग पर एसपी को दिया ज्ञापन
मध्यप्रदेश के 94000 सरकारी स्कूलों को बंद किए जाने और महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ छात्र संगठन AIDSO लंबे समय से आंदोलनरत है जिससे सरकार भयभीत है । छात्र आंदोलन को रोकने के लिए आंदोलनरत छात्रों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं जिन्हें राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने के चलते उन पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इसके खिलाफ आज AIDSO के नेतृत्व में छात्रों ने एस.एपी. को ज्ञापन सौंपकर गुंडा तत्वों पर कार्यवाही करने की मांग की।
AIDSO के गुना जिला सचिव ने बताया कि
AVBP से जुड़े कुछ गुंडा हमलावर छात्र संगठन AIDSO के कार्यकर्ताओं पर लंबे समय से हमला करते हुए आ रहे हैं। इसके बारे में हम आपको कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन हमला करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उल्टा हमले के शिकार छात्रों के ऊपर ही लगातार कार्रवाई की जा रही है। हमलावरों पर कोई कार्यवाही न होने के चलते उनके हौंसले बुलंद है। कल हमारे साथी सरनाम और कृष्णा बिजोरी जब कॉलेज में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान के तहत महिलाओं बच्चियों पर बढ़ते अपराधों के खिलाफ तथा सरकारी स्कूलों को बंद करने के खिलाफ हस्ताक्षर करा रहे थे। इतने में शिवराज चंदेल, आदर्श ओझा, रुद्र प्रताप जादौन, कृष्ण प्रताप जादौन और 8 साथी आकर उन्हें मां – बहन की गन्दी गन्दी गालियां देने लगे जो सुनने में बुरी लग रही थीं।” बोले तू कॉलेज कैसे आ गया अगर आगे से कॉलेज में दिखा तो तुझे गोली मार देंगे”और मेरे ऊपर लात घूंसो से हमला कर दिया। हमले में मुझे गंभीर चौटें आईं हैं। हमले में कुछ ऐसे भी लोग थे जो कॉलेज के छात्र नहीं हैं। सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि की जा सकती है। केंट थाने में मैं जब एफआईआर कराने गए तो वहां पर भी हमारी कोई सुनवाई नहीं की गई। घटना के समीप प्राचार्य मौजूद थे तुरंत हमने प्राचार्य महोदय को बताया तो उन्होंने उल्टा हम ही पर गुस्सा किया और हमारा आवेदन लेने से भी इंकार कर दिया।ये कॉलेज प्रशासन भी सत्ता पक्ष के साथ में मिला हुआ है।
राधेश्याम ने आगे बताया कि एबीवीपी से जुड़े कुछ छात्र आए दिन कॉलेज में छात्रों के बीच गुंडा गर्दी करते हैं, दहशत बनाए हुए हैं। शिवराज चंदेल व उनके साथी आए दिन छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करते रहते हैं इसके बारे में पहले भी छात्राओं के द्वारा उनकी शिकायत दर्ज कराई है लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। यदि ऐसा ही होता रहा तो छात्रों समेत गुना शहर की जनता का भी पुलिस प्रशासन से कहीं ना कहीं भरोसा टूट जाएगा।
पिछले दिनों एबीवीपी से जुड़ी छात्राएं कॉलेज में सरेआम गुंडागर्दी करते हुए AIDSO की छात्राओं के साथ मारपीट करती हैं जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही केंट पुलिस द्वारा नहीं की गई है। पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनमें पुलिस द्वारा सत्ता पक्ष के दबाव में एबीवीपी के लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है और AIDSO के छात्रों पर बिना कोई जांच के कार्यवाही की जा रही है। एबीवीपी राजनीतिक प्रतिद्वंदिता के चलते AIDSO द्वारा छात्रों के हितों से जुड़े व शिक्षा को बचाने के कार्य से रोकना चाहता है। पिछले कई महीनों से पूरा शहर पुलिस प्रशासन के इस भेदभावपूर्ण रवैए को देख रहा है।
ज्ञापन लेकर CSP भरत नोटिया जी ने जांच कर वैधानिक कार्यवाही करने का आश्वासन मात्र दिया है।
आज ज्ञापन में कई सारे छात्र शामिल हुए।
==( जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट==)