
68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा जूडो प्रतियोगिता 2024 का रंगारंग शुभारंभ
जूडो प्रतियोगिता में 09 संभाग के लगभग 380 खिलाड़ी ने लिया भाग, 24 सितंबर तक होंगे आयोजन
अपर कलेक्टर द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान खिलाडि़यों व उनके कोच को दी बधाई एवं शुभकामनाएं
आज उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में 68वीं राज्य स्तरीय जूडो 14 एंव 17 वर्ष बालक/बालिका प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रतियोगिता अध्यक्ष/कलेक्टर डॉ सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री अखलेश जैन एवं विशिष्ट अतिथिद्वय नगरपालिका उपाध्यक्ष धरम सोनी एवं भाजपा मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन उपस्थित रहे।
जिले में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 14 वर्ष/ 17 वर्ष बालक/बालिका जूडो प्रतियोगिता का उद्घान समारोह आज नोडल खेल केन्द्र शा. उत्कृष्ट विद्यालय गुना में रंगारंग कार्यक्रम के साथ शुभारंभ हुआ। जो 24 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी श्री सीएस सिसोदिया ने अपने स्वागत उद्बोधन में बताया कि इस प्रतियोगिता में 9 संभाग भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, सागर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं जनजातीय विभाग के खिलाड़ी शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज से आयोजित जूडो प्रतियोगिता में लगभग 380 खिलाड़ी बालक/बालिका एवं 70 अधिकारी कोच/मैनेजर/जनरल मैनेजर सहित लगभग 450 सहभागी भाग लेंगे।
इस दौरान कार्यक्रम के शुभारंभ में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ आनर देकर सभी अतिथिद्वयों को मंचासीन कराया गया। कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। स्वागत भाषण जिला शिक्षा अधिकारी एवं आयोजन सचिव श्री चन्द्रशेखर सिसौदिया द्वारा दिया गया तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह परिहार द्वारा बैज लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम के सभी अतिथियों का गुना शहर के सभी प्राचार्यों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा म०प्र० खेल का फ्लेग फहराया गया। इसके बाद सभी संभागों से पधारे खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट किया गया। ग्वालियर संभाग के कप्तान द्वारा सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल खेलने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि अपर कलेक्टर श्री अखिलेश जैन द्वारा खेल के उद्घाटन की घोषणा कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उन्होंने कहा कि हमारे जिले के लिए सौभाग्य की बात है कि गुना में राज्य स्तरीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजना किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने उपस्थित खिलाडि़यों व उनके कोच तथा आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री धरम सोनी एवं श्री विकास जैन द्वारा उपस्थित खिलाडि़यों एवं आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
कार्यक्रम में महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उ०मा०वि० गुना एवं शा०कन्या उ०मा०वि० केन्ट की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम में सहायक संचालक श्री राजेश गोयल, सुश्री प्रेरणा गुप्ता, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुना सुश्री गरिमा टोप्पो, डी०पी०सी० ऋषि कुमार शर्मा, प्राचार्य शा०उत्कृष्ट उ०मा०वि० गुना श्री एच०एन० जाटव जिला सांख्यिकी अधिकारी श्री आसिफ खान, प्राचार्य शा०क० उ०मा०वि० (एम०एल०बी०) गुना श्रीमती मृदुला सक्सैना, हाईस्कूल कुशमौदा प्राचार्य श्रीमती आरती श्रीवास्तव एंव सभी संभागों के रीजनल मैनेजर कोच तथा जिले की खेल समिति से जुड़े हुए सभी अधिकारी/ कर्मचारी उपस्थित रहे।
दिनांक 20 सितंबर 2024 शाम को सभी संभागों के प्रतिभागी खिलाड़ियों के वजन लोक शिक्षण संचालनालय से पधारे आफिशियल्स द्वारा लिया जावेगा। कल 21 सितंबर 2024 को प्रातः 9:00 बजे से प्रतियोगिताएं प्रारम्भ होंगी। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात सभी अतिथियों को स्वल्पाहार कराया गया। कार्यक्रम का आभार सहायक संचालक श्री राजेश गोयल एवं संचालन सी०एम० राईज प्राचार्य श्री आशीष टांटिया द्वारा किया गया।
==========================
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट