बहराइच के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत मानगढ़ तिराहे के पास शुक्रवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

बहराइच के थाना विशेश्वरगंज क्षेत्र अंतर्गत मानगढ़ तिराहे के पास शुक्रवार रात को बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।

इंडिया TV

रिपोर्टर अनिल सोनी
ब्यूरो चीफ बहराइच

विशेश्वर् गंज मे हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने सभी के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बुडनी, अहिरनपुरवा गांव निवासी दीपक कुमार (20), सरोज वर्मा (21) साईं पुरवा, और बंटी उर्फ वैदिक चौहान (19) निवासी अमकोलवा, महेश चौहान जोकहा ,चुम्मा दास कुट्टी समेत चार लोग एक साथ शुक्रवार रात को बाइक से कार्यक्रम में शामिल होकर घर आ रहे थे । भवानीपुरबनकट के मानगढ़ तिराहा के पास पहुंचते ही।
रात 09.30बजे बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिसमें मौके पर सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को आसपास के लोगों की मदद से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र श्रावस्ती जिले के इकौना में भर्ती कराया गया। यहां दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोगों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया।जिला अस्पताल में रात 11.30 बजे एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक युवक को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

Leave a Comment