
कन्नौद से संवाददाता ओम प्रकाश टाँडी की रिपोर्ट
कन्नौदः ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद है, ग्राम शेरगोना में रामनिवास पिता श्रीराम परमार उम्र 38 साल जो अपने खेत के कुआं में मवेशियौ के लिए पीने के पानी के लिए मोटर डाली थी 28. 29 तारीख की दरमियानी रात को चोरों ने मोटर स्टार्टर वायर सभी चुरा कर ले गए,आज सुबह जब खेत पर जाकर देखा तो मोटर चोरी हो चुकी थी, थाने में आकर फरियादी ने रिपोर्ट लिखवाई, मोटर एवं वायर स्टार की कीमत लगभग ₹20000 थी, इससे पहले भी गांव में तथा आसपास के गांव में भी इस तरह की चोरी लगातार होती रहती है, यह जानकारी भवानी पड़ौदा ने दी,