लोकेशन जतारा
जिला ब्यूरो
महेंद्र कुमार दुबे बॉबी
जतारा
सरकारी जमीन पर लगे हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी
सैकड़ों पेड़ों को जतारा तहसीलदार वंदना सिंह ने किया जप्त,
लकड़ी माफियाओं में मचा हड़कंप,
जतारा।
जतारा के पीठाताल के पास राजस्व विभाग की खाली पड़ी भूमि पर लगे सैकड़ों लिपिटस के पेड़ों पर माफियाओं ने अपना कब्जा कर
सरकारी जमीन पर लगे सैकड़ों लिपिटस के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलवाकर कटाई की गई है,जिसकी सूचना मिलने पर जतारा तहसीलदार वंदना सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर लगभग 200 पेड़ हरे लाखों रुपए क़ीमत के जप्त किए गए हैं, जिसके बाद सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले और लकड़ी खरीदने वाले ठेकेदार में हड़कंप मच गया है, और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर पहुंचते हैं, भगदड़ मच गई है,
जतारा तहसील के कस्बा जतारा के पीठाताल के पास राजस्व विभाग की गौचर भूमि है, जहां पर एक तो प्रशासन के अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती की जा रही थी, साथ ही सरकारी जमीन पर लगभग तीन सौ लिपिटस के हर भरे पेड़ लगे हुए थे, जहां नगर के ही फरीद खान ने सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर वहां के लिपिटस के सैकड़ों पेड़ों को उत्तर प्रदेश के जिला बांदा निवासी लकड़ी ठेकेदार बाबू सोनकर को पेड बेच दिए गए थे, जिसके द्वारा बीते दो दिनों से पेड़ों की मशीन से कटाई की जा रही थी,जिसकी जानकारी जैसे ही जतारा तहसीलदार वंदना सिंह को मिली तो उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपनी राजस्व विभाग की एक टीम का गठन किया गया साथ ही जतारा थाना प्रभारी अरविंद सिंह दांगी को सूचना दी गई जिसके सहयोग से मौके पर पहुंच कर, वहां पर पेड़ों की अवैध कटाई बंद कराई गई, तथा वहां मौजूद लोगों भागने लगे लेकिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने लोगों से बातचीत कर उक्त जमीन पर लगे पेड़ों की जानकारी मांगी गई तो वहां बताया गया है, जमीन पर फरीद खान कब्जा किए हैं, तहसीलदार वंदना सिंह ने बताया कि शासन के नियमों के अनुसार कोई भी अपनी निजी कृषि भूमि पर लगे हरे पेड़ों की कटाई नहीं कर सकता है ,
तथा उन्होंने यह भी बताया कि जमीन पर कब्जा करने फरीद खान कोई भी दस्तावेज टीम को नहीं दिखा सके,
अधिकारियों की अनदेखी प्रशासन की अधिकारी कहां पर थे जब पेड़ों की कटाई हुई तो प्रशासन की अधिकारी कुंभकरण की नींद से जाग गए और उन्होंने लाखों रुपए की कीमत के लगे पेड़ों को जप्त कर लिया है फिलहाल अब प्रशासन के द्वारा कार्रवाई की जा रही है,